scorecardresearch
 
Advertisement

Video में जानें कैसा है Ion का Party Starter MKII स्पीकर

Video में जानें कैसा है Ion का Party Starter MKII स्पीकर

ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Ion ने भारत में अपने Party Starter MKII ब्लूटूथ स्पीकर को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 1,790 रुपये रखी थी. हालांकि अभी ये प्रोडक्ट अमेजन पर 990 रुपये में उपलब्ध है. हमने इस स्पीकर को काफी समय तक उपयोग किया है और हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इस स्पीकर की खास बात ये है कि इसमें स्पीकर्स के साथ-साथ लाइट्स भी दिए गए हैं जो म्यूजिक के साथ सिंक करते हैं.

Advertisement
Advertisement