हाल ही में आज तक टेक मुंबई पहुंथा था और वहां हमने Palm Expo का दौरा किया था. मुमकिन है आप में से बहुत लोगों को इस एक्सपो की जानकारी हो और जिन्हें नहीं पता है उनके लिए हम एक्सपो से कुछ शानदार वीडियो फुटेज लेकर आए हैं. जिन्हें आप यहां देख सकते हैं. ये पाम एक्सपो मुंबई में हर साल आयोजित किया जाता है. यहां प्रोफेशनल ऑडियो इक्विपमेंट्स, ऑडियो विजुअल सिस्टम्स और लाइट्स शोकेस में रखे जाते हैं. यानी साउंड, म्यूजिक, लाइट, इवेंट और म्यूजिक प्रोडक्शन से जुड़े प्रोफेशनल लोग यहां विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा यहां म्यूजिक इंडस्ट्री के काफी प्रोफेशनल्स भी पहुंचते हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले लोग भी यहां पहुंच सकते हैं.