scorecardresearch
 
Advertisement

60 हजार रुपये के स्मार्टफोन वाला फीचर अब आपके लिए भी

60 हजार रुपये के स्मार्टफोन वाला फीचर अब आपके लिए भी

अगर आप Google असिस्टेंट के बारे में जानते होंगे तो आप ये भी जानते होंगे कि ये केवल पिक्सल फोन्स में ही मौजूद होता है. गूगल का ये बेहतरीन ऐप Google Assistant जो अब तक गूगल के महंगे स्मार्टफोन तक ही सीमित था वो अब आपको एंड्राइड स्मार्टफोन्स पर मिलने जा रहा है. ये वॉयस कमांड से ही आपको सारे जवाब दे देता है.पहले ये खबर थी कि Google Assistant को Nexus 5X और Nexus 6P पर लाया जाएगा. पर गूगल सर्च ऐप के अल्फा रिलीज वर्जन 6.13 के बाद से ऐसा लग रहा है कि अब ये नॉन-पिक्सल फोन्स पर भी आ सकता है. अल्फा अपडेट के बाद से पिक्सल फोन्स पर गूगल असिस्टेंट में पेमेंट इंफो भी ऐड किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement