scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Holi Stickers: WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड और सेंड करें होली स्टिकर्स, स्टेप बाइ स्टेप गाइड

WhatsApp Holi stickers
  • 1/6

Holi 2021: वॉट्सऐप पर होली से जुड़े स्टिकर्स काफी शेयर किए जाते हैं. इस बार भी लोग होली सेलेब्रेशन को लेकर एक दूसरे के साथ WhatsApp स्टिकर्स सेंड कर रहे हैं. अच्छी बात ये है कि आप खुद से चुन सकते हैं. चूंकि WhatsApp पर अभी डिफॉल्ट आपको होली के स्टिकर्स नहीं मिलेंगे, इसलिए आपको होली के  स्टिकर्स यूज करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

WhatsApp Holi stickers
  • 2/6

सबसे पहले WhatsApp ओपन करके इसके स्टिकर्स सेक्शन में जाएं. यहां इमोजी आइकॉन पर टैप करें जो लेफ्ट साइड में मिलेगा. अब यहां स्टिकर का भी आइकॉन दिखेगा. 

WhatsApp Holi stickers
  • 3/6

WhatsApp में यहां पहले से जो कंपनी के डिफॉल्ट स्टिकर्स हैं वो दिखेंगे. लेकिन आपको यहां + आइकॉन पर टैप करना है. All stickers सेक्शन में स्क्रॉल करके सबसे नीचे आ जाएं. यहां आपको Get More stickers का ऑप्शन दिखेगा. 

Advertisement
WhatsApp Holi stickers
  • 4/6

Get more stickers पर टैप करते ही आप सीधा गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको और भी कई तरह के स्टिकर्स दिखेंगे. अब यहां आपको सर्च बार में  Holi स्टिकर्स लिख कर टैप करना है. इसके बाद आप अपने पसंद का स्टिकर सेलेक्ट कर सकते हैं. 
 

WhatsApp Holi stickers
  • 5/6

यहां स्टिकर्स की रेटिंग देख सकते हैं और इस हिसाब से आप इंस्टॉल का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां से स्टिकर्स को Add to whatsapp कर सकते हैं. इसके बाद ये आपके वॉट्सऐप में ऐड हो जाएगा. 

WhatsApp Holi stickers
  • 6/6

जो स्टिकर पैक आपने इंपोर्ट किया है वो यहां मेन्यू में दिखेगा. अब स्टिकर्स मेन्यू में + पर टैप करके नया स्टिकर पैक देख पाएंगे. यहां स्टिकर पैक में ढेर सारे स्टिकर्स में से आप कोई भी सेलेक्ट करके एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement