WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप पर टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ ही आप ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. यानी किसी से कनेक्ट रहने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं.
हालांकि, शुरुआत से ही इस प्लेटफॉर्म पर इस तरह की सुविधा नहीं थी. शुरुआत में यहां सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा मिलती थी. बाद में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े, जिसमें ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी शामिल है.
Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई सारे हिडन फीचर्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप काफी बचत कर सकते हैं. दरअसल, WhatsApp Call में अच्छी खासी तादाद में डेटा खर्च होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp Calls में हर मिनट 720Kb डेटा खर्च होता है. हालांकि, यह डेटा काफी ज्यादा नहीं लगता है, लेकिन इसका असर आपके मोबाइल डेटा पर जरूर पड़ता है.
ऐप में एक ऐसा फीचर भी है, जिसकी मदद से आप डेटा खर्च को कम कर सकते हैं. दरअसल, WhatsApp पर 'लेस डेटा यूज फॉर कॉल' का ऑप्शन मिलता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने डेटा खर्च को कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर की डिटेल्स और कैसे आप इसे यूज कर सकते हैं.
अगर आप एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपको अपने फोन पर WhatsApp ओपन करना होगा.
यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर 'तीन डॉट्स' नजर आएंगे.
अब आपको मेन्यू में Setting पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Storage and Data ऑप्शन पर जाना होगा.
यूज लेस डेटा फॉर कॉल्स के ऑप्शन पर आपको जाना होगा और सामने नजर आ रहे टॉगल को ऑन करना होगा.
लगभग ऐसा ही ऑप्शन आपको iPhone पर भी मिलेगा, जिसे आप ऑन करके WhatsApp Call में खर्च होने वाले डेटा को कम कर सकते हैं. ध्यान दें कि WhatsApp Video Call में ऑडियो कॉल के मुकाबले ज्यादा डेटा खर्च होता है, लेकिन अभी ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता है, जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान डेटा खर्च कम कर सकते हैं.