इंस्टाग्राम... मेटा (पहले फेसबुक) के ऐप्स की दुनिया का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है. कंपनी ने इस ऐप को फोटो और वीडियो शेयरिंग ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया था, लेकिन इसकी चर्चा युवाओं के बीच कुछ ज्यादा ही रहती है.
वैसे तो आप फेसबुक पर भी फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन प्राइवेसी के मामलों में यह फेसबुक से थोड़ा आगे है. वक्त के साथ कंपनी ने इस ऐप के फीचर्स में इजाफा किया है. इस पर आप Reels बना और शेयर कर सकते हैं.
फोटोज का ऑप्शन पहले की तरह ही मिलता है. इस पर आप यूजर्स को डायरेट मैसेज कर सकते हैं. मगर Instagram पर आप किसी यूजर की प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड या फिर बड़ा नहीं कर सकते हैं.
ऐप पर ऐसा कोई फीचर नहीं है, लेकिन टेक ट्रिक का इस्तेमाल कर आप प्रोफाइल फोटो डाउनलोड सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
किसी यूजर की Instagram DP को फुल साइज में देखने या डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले instadp.com पर जाना होगा. यहां आपको टार्गेटेड प्रोफाइल का यूजर नेम एंटर करना होगा.
अब आपको ओरिजनल क्वालिटी और साइज में फोटो नजर आएगी. इसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा और फोटो को सेव करना होगा. इस तरह से आप आसानी से किसी इंस्टाग्राम यूजर की डीपी डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप किसी यूजर की इंस्टाग्राम स्टोरी या फिर हाईलाइट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको instadp.com पर जाना होगा. यहां पर आपको इंस्टाग्राम स्टोरीज का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा. अब आपको टार्गेटेड प्रोफाइल का यूजर नेम एंटर करना होगा. इस तरह से आप स्टोरीज को भी डाउनलोड कर सकते हैं.