नए E-Mail Scam के जरिए Hackers Users को ऐसे बना रहे हैं शिकार! Express UK के अनुसार इस तरह का पहला scam सबसे पहले June में spot किया गया था. इसके जरिए scammers को users के Login details और बाकी दूसरी जानकारी को हासिल कर लेते हैं. इससे बचने के लिए users को किसी भी अनजान mail में मिले link पर click करने की advice नहीं दी गई है. इसके अलावा users को किसी अनजान attachments को भी ओपन करने के लिए नहीं कहा गया है. अनजान websites पर personal जानकारी ना दें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.