हैकिंग के खतरे से रूबरू होने के बावजूद ज्यादातर लोग अपने ई-मेल के पासवर्ड (Password) को लेकर अभी भी कोताही बरतते हैं. कमजोर पासवर्ड (Weak Password) को आसानी से guess करके कोई भी आपका अकाउंट हैक (Account Hack) कर सकता है. स्ट्रांग पासवर्ड (Strong Password) होने के बावजूद भी हैकिंग (Hacking) का खतरा बना रहता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप ये पता लगा लें कि आपके अकाउंट्स के पासवर्ड सेफ हैं या नहीं. ये Video देखें और उन आसान तरीकों के बारे में जानें, जिसके ज़रिए आप पता लगा पाएंगे कि आपकी ई-मेल (email ID) और पासवर्ड (Password) हैकर्स (Hackers) के पास तो नहीं?