Apple CEO Tim Cook कंपनी के प्रोजेक्ट्स लीक से परेशान हैं. Tim Cook ट्विटर टिप्सटर और दूसरे लोगों से नाराज है जो कंपनी की सीक्रेट जानकारी को लीक करते हैं. इसको लेकर टिम कुक ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है.
इसको लेकर The Verge ने रिपोर्ट किया है. कुक ने कहा है कि ऐपल लीक करने वाले के बारे में पता लगाने में जुटा हुआ है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो लोग सीक्रेट जानकारी लीक करते हैं वो ऐपल के कर्मचारी नहीं हो सकते हैं.
कुक इस बात से भी नाराज है कि ग्लोबल एम्प्लॉई मीटिंग की जानकारी भी लीक हो गई थी. कुक ने ऐपल एम्प्लॉई को इन लीक्स के बारे में बताया है. कुक ने लेटर में लिखा है कि लीक को लेकर वो काफी ज्यादा फ्रस्टेट है.
लीकर्स कम नंबर में हैं और हम इस बात को जानते हैं कि लीक करने वाले लोग हमारे यहां से बिलॉन्ग नहीं करते हैं. कल हमनें iOS 15, iPadOS 15 और watchOS 8 को रिलीज किया था. हम लगातार काम कर रहे हैं ताकि वर्ल्ड को एक बेहतर प्लेस बनाया जा सके.
दिलचस्प बात ये रही है कि लीकर्स ने टिम कुक के इस मेल को भी मीडिया के साथ शेयर कर दिया. ऐपल लगातार टिप्सटर और लीकर्स का पता लगाने पर काम कर रहा है. इससे पहले जून में ऐपल ने टिप्सटर को लीगल नोटिस भेजा था.
ये लीगल नोटिस लीकर Kang को भेजा गया था. ऐपल के प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी लीक करने पर कंपनी ने उसे और दूसरे लीकर्स को मेल किया था. Kang ने आईफोन 12 लाइनअप की सारी जानकारी लॉन्च से पहले ही लीक कर दी थी.