
WhatsApp एक खास फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से आप किसी चैट के लिए पर्सनलाइज्ड थीम का इस्तेमाल कर सकेंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, ये फीचर फिलहाल सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा.
सिर्फ Android Beta वर्जन यूजर ही इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फीचर पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही है. इसकी मदद से आप किसी स्पेसिफिक चैट के लिए खास थीम सलेक्ट कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
आपको लग रहा होगा कि ये फीचर पहले से है. यानी आप चैट्स के लिए थीम पहले से सलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन यहां पर कहानी अलग है. लेटेस्ट फीचर की मदद से आप अलग-अलग चैट्स के लिए अलग-अलग थीम्स को सलेक्ट कर सकते हैं. आपको सभी चैट्स के लिए एक थीम सलेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर कैसे हाइड करें सीक्रेट चैट, ये है खास टिप्स
Facebook Messenger पर यूजर्स को काफी पहले से ये फीचर मिलता है. यानी फेसबुक यूजर्स लंबे समय से अलग-अलग चैट्स के लिए अलग-अलग थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप के इस फीचर की तमाम डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इसमें आपको कई सारे कलर का ऑप्शन मिलेगा.

रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स के पास 20 कलर का ऑप्शन होगा, जिसमें से वे अपने लिए किसी भी रंग को चुन सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स के पास 22 टेक्स्ट थीम का विकल्प भी होगा. आप इन दोनों का इस्तेमाल करके अलग-अलग कई सारे थीम क्रिएट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Status में कर पाएंगे लोगों को टैग, बहुत आसान है तरीका
थीम को अप्लाई करते ही आपकी चैट पर उससे मिलते हुए कलर अप्लाई हो जाएंगे. आप हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर भी चुन सकते हैं. यहां थीम्स फेसबुक से काफी अलग होंगी. यहां पर थीम्स को प्राइवेट रखा जाएगा. इसकी वजह से हर शख्स अपने हिसाब से थीम चुन पाएगा.