WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और इस पर कुछ न्यू फीचर्स को लॉन्च किया है. ये नए फीचर्स वीडियो कॉल्स के लिए आए हैं. इससे वीडियो कॉल्स और ज्यादा मजेदार बनेगी. लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को नए फिल्टर्स और वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड को भी चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा.
अलग-अलग कंवर्शेसन या कहें कि वीडियो चैटिंग के दौरान यूजर्स अलग-अलग फिल्टर्स और बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आज आपको WhatsApp में आने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल्स में बताते हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है.
WhatsApp में न्यू फीचर फिल्टर्स को शामिल किया गया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने वीडियो में Artistic Effects को शामिल कर सकेंगे, जिसमें यूजर्स को कलर का Splash या एक यूनिक स्टाइल देखने को मिलेगा. इससे वीडियो कॉल को और ज्यादा बेहतर विजुअल अपीयरिंग मिलेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर पुलिस का एक्शन, दर्ज की FIR, ऐप के निदेशकों और नोडल अधिकारी के नाम शामिल
यहां यूजर्स को नए 10 फिल्टर्स देखने को मिलेंगे. इसमें अलग-अलग ऑप्शन दिए हैं, जो Warm, Cool, Black & White, Dreamy आदि के नाम शामिल हैं. हर एक फिल्टर्स एक अलग एक्सपीरियंस देता है. यूजर्स अपनी कंवर्शेसन के मूड के मुताबिक फिल्टर्स का सलेक्शन कर सकते हैं.
WhatsApp Video Call के दौरान बैकग्राउंड को आसानी से चेंज किया जा सकता है. इसकी मदद से आप अपने बैकग्राउंड में क्या दिखाना चाहते हैं, उसका आसानी से चुनाव कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स अपने बैकग्राउंड में कोई कैफे या समुद्री तट आदि को दिखा सकते हैं. साथ ही इसमें ब्लर इफेक्ट भी देखने को मिलेगा. फिल्टर्स की तरह ही इसमें भी 10 बैकग्राउंड के ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना पढ़े मैसेज में ब्लू टिक... ऐसे खुली लड़की के कमरे-बाथरूम में लगे हिडेन कैमरे की पोल
WhatsApp के इन लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बस एक आसान काम करना होगा. इसके लिए यूजर्स को इफेक्ट्स आइकन पर क्लिक करना होगा, जो टॉप राइट पर मिलेगा. इसके बाद मौजूद ऑप्शन पर जाना होगा. अभी इस फीचर को रोलआउट बेसिस पर तैयार किया है और जल्द ही यह सभी यूजर्स के पास ये फीचर पहुंच जाएगा.