scorecardresearch
 

Vu Vibe DV TV लॉन्च, मिलेगी 4K QLED स्क्रीन और 88W का साउंड, इतने रुपये है कीमत

Vu Vibe DV TV Price in India: भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में Vu ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने 43-inch से 75-inch स्क्रीन साइज तक के ऑप्शन को लॉन्च किया है. ये टीवी Google TV OS पर काम करते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी खास बातें.

Advertisement
X
Vu Vibe DV TV कई स्क्रीन साइज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.
Vu Vibe DV TV कई स्क्रीन साइज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

Vu Vibe DV TV भारत में लॉन्च हो गया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने पांच अलग-अलग साइज में अपने टीवी को लॉन्च किया है. इसमें आपको 43-inch से 75-inch तक का स्क्रीन ऑप्शन मिलेगा. ये टीवी 4K रेज्योलूशन और QLED स्क्रीन के साथ आते हैं, जो 400 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं. 

इसमें VuON AI प्रोसेसर दिया गया है. ये टीवी Google TV OS पर काम करता है. इसमें 88W का इंटीग्रेटेड साउंडबार मिलता है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करता है. ये टीवी वॉयस असिस्टेंट रिमोट के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कीमत और उपलब्धता 

Vu Vibe DV TV की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 43-inch के मॉडल की है. स्मार्ट टीवी के 50-inch, 55-inch और 65-inch मॉडल की कीमत क्रमशः 32,999 रुपये, 36,999 रुपये और 52,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Philips Smart TV भारत में लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है शुरुआती कीमत, जानिए फीचर्स

वहीं सबसे बड़ा वर्जन 75-inch स्क्रीन के साथ आता है, जिसकी कीमत 66,999 रुपये है. ये टीवी ऐमेजॉन और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने लॉन्च के साथ किसी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vu Vibe DV TV में आपको 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन मिलती है जो A+ ग्रेड QLED पैनल है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 400 Nits की है. स्मार्ट टीवी HDR10 और HLG सपोर्ट करता है. इसमें आपको Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Haier ने लॉन्च की नए Smart TV रेंज, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतने रुपये है कीमत

ये टीवी VuOn AI प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें Turbo मोड दिया गया है. कंपनी ने इसके साथ वॉयस असिस्टेंट रिमोट दिया है. रिमोट में आपको हॉटकीज और गूगल असिस्टेंट का एक्सेस भी मिलता है. इसे आप ब्लूटूथ के जरिए पेयर कर सकते हैं. 

Vu Vibe DV TV में साउंडबार इंटीग्रेटेड है, जो 88W का साउंड आउटपुट ऑफर करता है. इसमें आपको न्यूज, म्यूजिक, मूवी और सपोर्ट्स मोड मिलते हैं. टीवी कई स्क्रीन कास्टिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको Apple Airplay, Chromecast और Home Kit का सपोर्ट मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement