Philips ने भारतीय बाजार में नए टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Philips Mirage सीरीज को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स की साथ आती है. Philips का कहना है कि इसमें पावरफुल विजुअल परफॉर्मेंस, आई कंफर्ट और फ्रेम लेस डिजाइन जैसे फीचर्स मिलते हैं. ब्रांड ने Philips Mirage सीरीज में दो स्क्रीन साइज को इंट्रोड्यूस किया है.
ब्रांड के लेटेस्ट टीवी में आपको फ्रेमलेस डिजाइन मिलेगा. Google TV के साथ आने वाले इन स्मार्ट टीवी में आप तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर पाएंगे. दोनों ही टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Philips Mirage सीरीज की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Philips Mirage TV (PFT6130) में आपको दो स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है. आप 32-inch और 43-inch स्क्रीन साइज में इस टीवी को खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें, तो 32-inch स्क्रीन वाले Philips TV की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं 43-inch स्क्रीन साइज की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है. इन दोनों ही टीवी को आप Flipkart से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत में बिकने वाले Top 5 Smart TV ब्रांड, जारी हुई लेटेस्ट लिस्ट
Philips Mirage TV में आपको फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है. स्मार्ट टीवी में HD Ready डिस्प्ले मिलता है. गूगल टीवी के साथ आने वाले इस डिवाइस में आपको Dolby ऑडियो का सपोर्ट मिलता है. इसमें आपको 20W का साउंड आउटपुट मिलता है. इसमें 1.5GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिलता है.
कंपनी का कहना है कि टीवी में 3DR टेक्नोलॉजी दी गई है, जो डिस्प्ले परफॉर्मेंस को बेहतर करती है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से आपको हर फ्रेम ब्राइट, शार्प और ज्यादा विविड नजर आता है. कंपनी का कहना है कि व्यूअर्स को थिएटर जैसा एक्सपीरियंस लिविंग रूम में मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए कूलर और Smart TV, 6,799 रुपये से शुरू है कीमत, जानिए डिटेल्स
वहीं 43-inch वाले मॉडल में Full HD LED डिस्प्ले मिलता है. टीवी 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 20W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. दोनों ही टीवी में आपको इंटेलिजेंट वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है. इसमें आपको YouTube, Netflix, Prime Video और JioHotstar जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
Philips Mirage TV सीरीज में आपको बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलेगा. इसमें लाइव टीवी कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप किसी लाइव कंटेंट को पॉज, रिवाइंड या फास्ट फॉर्व्ड कर सकते हैं.