Vivo भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo Y400 Pro 5G होगा. इस हैंडसेट को भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा. वीवो का यह हैंडसेट Android 15 के साथ आएगा और इसमें कई AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस हैंडसेट का डिजाइन सामने आ चुका है.
Vivo Y400 Pro 5G को मिड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये हो सकती है. इस हैंडसेट के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo Y400 Pro 5G का कैमरा
Vivo Y400 Pro 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा, जिसमें LED Flash लाइट मिलेगी. यह हैंडसेट व्हाइट/सिल्वर कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है. यह हैंडसेट एक बड़े साइज में नजर आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें
Vivo Y400 Pro 5G में 3D कर्व्ड डिस्प्ले
Vivo Y400 Pro 5G को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 3D curved डिस्प्ले वाला भारत का सबसे स्लिम हैंडसेट होगा. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 4500nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा.
Vivo के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का यूज किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के अंदर कई AI फीचर्स का यूज किया जा सकता है. इसमें ट्रांसक्रिप्ट असिस्टेंट, AI Super Link, AI Note Assist का फीचर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Vivo Y400 Pro 5G में मिलेंगे ये AI फीचर्स
Vivo के इस अपकमिंग हैंडसेट में कई AI Assist फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें AI ट्रांस्क्राइब असिस्ट, AI सुपर लिंक, AI नोट असिस्ट और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसे यूजर्स को बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलेगी और टास्क भी जल्दी कंप्लीट किए जा सकेंगे.
32-Megapixel का फ्रंट कैमरा
Vivo Y400 5G में 32-Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आ सकता है. इस हैंडसेट में 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. यह हैंडसेट 5,500mAh के बैटरी पैक के साथ दस्तक देगा, जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा.