Vivo T4 Ultra को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की T4 सीरीज का प्रीमियम फोन है, जिसे कंपनी ने Vivo T3 Ultra के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 50MP के OIS पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है. फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है.
स्मार्टफोन में 90W की फास्ट चार्जिंग, दमदार प्रोसेसर और कई AI फीचर्स मिलते हैं. इस फोन में Magic Eraser, Circle-To-Search और AI कॉल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vivo T4 Ultra को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में मिलेगा. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone in June: OnePlus से Vivo तक अगले महीने लॉन्च होंगे कई फोन्स, देखिए पूरी लिस्ट
ये फोन दो कलर ऑप्शन- मीटियोर ग्रे और फीनिक्स गोल्ड कलर में आता है. स्मार्टफोन को आप Flipkart और Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हैंडसेट पर 3000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
Vivo T4 Ultra 5G में 6.67-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन 5000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Vivo V50 Elite Edition लॉन्च, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा, कंपनी फ्री दे रही TWS
हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसमें तीन साल का OS अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस बजट में रियलमी का फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आता है. उसके मुकाबले वीवो की बैटरी छोटी लगती है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है.