Vivo ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo T4 Lite 5G है. इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और इसमें 6000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 50MP का रियर कैमरा दिया है. आइये इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo T4 Lite 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है, जिसमें 4GB + 128GB वेरिएंट आता है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.
इस हैंडसेट की सेल 2 जुलाई से Flipkart और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स से होगी. Vivo का यह फोन Prism Blue और Titanium Gold कलर में आता है.
Vivo T4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T4 Lite 5G में 6.74-inch LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसके साथ HD+ रेजुलेशन का सपोर्ट मिलता है. इस हैंडसेट में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है.
यह भी पढ़ें: Vivo Y400 Pro 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
Vivo T4 Lite 5G का प्रोसेसर
Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 4GB/6GB/8GB Ram मिलती है. इसके अलावा 256GB तक का स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है. Vivo के इस फोन में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का भी सपोर्ट मिलेगा. यहां यूजर्स 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.
Vivo T4 Lite 5G का कैमरा
Vivo T4 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP Depth Sensor है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. यह हैंडसेट Android 15 OS बेस्ड Funtouch OS 15 कस्टम स्किन पर काम करता है. इस स्मार्टफोन को IP64 रेटिंग मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra की पहली सेल, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट
Vivo T4 Lite 5G की बैटरी और चार्जर
Vivo T4 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15W का चार्जर मिलता है. बॉक्स के साथ चार्जर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में AI फीचर्स भी मिलेंगे.