scorecardresearch
 

Vivo 50e भारत में लॉन्च, इसमें है लग्जरी डिजाइन और शानदार कैमरा फीचर्स, कीमत इतने से शुरू

Vivo 50e भारत में लॉन्च हो गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है. यह शानदार लुक्स के साथ आता है. कंपनी ने इसको लेकर दावा किया है कि इसमें यूजर्स को लग्जरी डिजाइन, शानदार कैमरा मोड्स और फास्ट चार्जर मिलेगा. इसके साथ ऑफर्स को भी लिस्टेड किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo V50e भारत में लॉन्च.
Vivo V50e भारत में लॉन्च.

Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo 50e है.  कंपनी ने इसमें लग्जरी डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा सेटअप और मोड्स दिए हैं. इसके अंदर कंपनी के एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्टेट स्टूडियो मोड्स भी मिलेंगे, जिन्हें खासतौर से भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया है. इसमें AI इमेज के भी फीचर्स मिलेंगे. 

Vivo 50e की सेल 17 अप्रैल से शुरू होने जा रही है और इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. इस हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट Sapphire Blue और Pearl White में पेश किया है. यह स्लीक स्मार्टफोन है. 

Vivo 50e की कीमत 

Vivo 50e को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. 28,999 रुपये शुरुआती कीमत है, जिसमें 8 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB के लिए 30,999 रुपये खर्च करने होंगे. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन कस्टमर्स के लिए ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस हैंडसेट को खरीदने वाले यूजर्स को चुनिंदा कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. यहां 10 परसेंट तक एक्सचेंज बोनस तक दे सकते हैं, जो आपके पुराने फोन के एक्सचेंज पर मिलेगा. 

Advertisement

Vivo 50e के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo 50e में 6.77 Inch का Ultra-Slim Quad-Curved डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें यूजर्स को इमरसिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है, जो 4nm पर प्रोसेस करता है. इसके साथ यूजर्स को 8GB Ram और 8GB वर्चुअल रैम का एक्सेस मिलता है. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

Vivo 50e की बैटरी और चार्जर

Vivo 50e में  5,600mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 90W Flash Charger मिलता है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह Vivo V सीरीज में दिए जाने वाला अब तक का सबसे फास्ट चार्जर मिलेगा. इसमें कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. 

Vivo 50e का कैमरा सेटअप 
  
Vivo के इस हैंडसेट में प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें  Sony IMX882 के साथ OIS का सपोर्ट है, इसकी वजह से यह कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है. यह कैमरा सिस्टम सोनी के मल्टीफोकल प्रो Portrait फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से यूजर्स को तीन फोकल लेंथ की सुविधा मिलती है.इसमें  1x (26mm), 1.5x (39mm) and 2x (52mm) जैसे बेस्ट ऑप्शन हैं, जो नेचुरल डेप्थ के साथ Portrait को कैप्चर कर सकता है. 

Advertisement

रियर कैमरा सेटअप में सेकेंडरी कैमरा 8-Megapixel Ultra-wide Lens दिया है, जो 116 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-megapixel कैमरा दिया है, जो 92 डिग्री वाइड फील्ड व्यू कैप्चर कर सकता है. इस हैंडसेट का फ्रंट और रियर कैमरा दोनों ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement