scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google Maps में अब दिल्ली के यात्री रियल टाइम में देख सकेंगे बस से जुड़ी जानकारी, ऐसे करें यूज
Google Maps ने एक नया फीचर जारी किया है. अब Google Maps दिल्ली के यात्रियों को रियल टाइम में बस की जानकारी दिखाएगा. Google ने बताया पब्लिक ट्रांसपोर्ट कभी-कभी अनिश्चित हो सकता है. इसको लेकर अगर यात्रियों के पास जानकारी होगी तो वो बेहतर तरीके से यात्रा को प्लान कर सकते हैं.

Oppo Reno 6, 6 Pro 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स और ऑफर
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Reno 6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स पेश किए हैं - Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G. दोनों ही स्मार्टफोन्स  के एक रैम वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे.

Advertisement

boAt का पहला गेमिंग हेडसेट Dolby Atmos सपोर्ट के साथ लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये
इंडियन ऑडियो ब्रांड boAt ने भारत में अपने पहले गेमिंग हेडसेट boAt Immortal 1000D को लॉन्च कर दिया है. ये गेमिंग एक्सेसरीज की दुनिया में कंपनी का पहला कदम है. इसमें लार्ज ऑडियो ड्राइवर्स, ई-स्पोर्ट्स सेटअप के लिए डेडिकेटेड माइक और मिनिमम लेटेंसी के लिए वायर्ड ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

SBI ने कस्टमर्स के लिए जारी की चेतावनी! भूल कर भी ना करें ऐसे ऐप्स को फोन में डाउनलोड
ऑनलाइन बैंकिंग लोगों के लिए काफी उपयोगी है. ये अगर गलत हाथ में चला जाए तो इसका काफी मिसयूज किया जा सकता है. अब एक नए तरह का बैंकिंग फ्रॉड चल रहा है. इसको लेकर SBI कस्टमर्स को चेतावनी जारी की गई है. ये चेतावनी SBI की ओर से संदेहास्पद ऐप्स को लेकर दी गई है.

फोन चोरी हो जाने पर तुरंत करें ये काम ताकि सेफ रहे आपका बैंक अकाउंट
कई लोग अब डिजिटल पेमेंट का यूज करते हैं. इसके लिए वो अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से चोर आपके फोन को चुराने के बाद आपके बैंक डिटेल्स को जानना चाहते हैं. अभी एक रिपोर्ट आई थी. इसमें ब्राजील के एक क्रिमिनल ने इस बात को माना था कि वो फोन चुराने के बाद ऑनर के बैंक डिटेल्स की जानकारी लेकर पैसे चुराता था. इसके लिए जरूरी है फोन चोरी होने की स्थिति में कुछ स्टेप्स फॉलो करें ताकि आपका बैंक अकाउंट सेफ रहे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement