scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Oppo Reno 6, 6 Pro 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स और ऑफर

Oppo Reno 6
  • 1/7

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Reno 6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स पेश किए हैं - Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G. दोनों ही स्मार्टफोन्स  के एक रैम वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे. 

Oppo Reno 6
  • 2/7

Oppo Reno 6 5G की कीमत 29,990 रुपये है. इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद पाएंगे. Oppo Reno 6 Pro 5G को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकेंगे. इसकी कीमत 39,990 रुपये है. प्रो मॉडल की बिक्री 20 जुलाई से होगी, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल मार्केट में 29 जुलाई से उपलब्ध होगा. 

Oppo Reno 6
  • 3/7

कंपनी ने कई ऑफर्स का भी ऐलान किया है. इसके तहत कैशबैक स्कीम भी है. Oppo Reno 6 सीरीज के साथ कंपनी Oppo Enco X इयरबड्स का ब्लू वेरिएंट भी पेश किया है. इसे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. 

Advertisement
Oppo Reno 6
  • 4/7

Oppo Reno 6 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है ये एमोलेड पैनल है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है. 

Oppo Reno 6
  • 5/7

इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. ये मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Oppo Reno 6
  • 6/7

इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी और इसके साथ 65W SuperVOOC 2.0 का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट और दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. 

Oppo Reno 6
  • 7/7

Oppo Reno 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Reno 6 Pro 5G में 6.55 इंच की फुल एचडी एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. यहां भी 90Hz का ही रिफ्रेश रेट मिलता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 12GB रैम के  साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.

इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें से तीन सेंसर्स Oppo Reno 6 वाले ही हैं. इसमें एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. 

Oppo Reno 6 Pro 5G में 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी Oppo Reno 6 वाले ही फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement