यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Aadhaar कार्ड में इस तरह ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं फोन नंबर, जानें पूरा प्रोसेस
Aadhaar यूजर्स का फोन नंबर Aadhaar कार्ड से लिंक होना चाहिए. इससे कई चीजों में आसानी हो जाती हैं. अभी तक यूजर्स को Aadhaar में फोन नंबर अपडेट करवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना होता था. इस प्रोसेस को कई लोग पसंद नहीं करते हैं.अब UIDAI ने इसे हटा दिया है.
नया SBI OTP स्कैम कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली! ऐसे बचें
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स हैं तो आपको नए चल रहे स्कैम से सावधान होने की जरूरत है. अभी State Bank of India के कस्टमर्स के साथ KYC स्कैम किया जा रहा है. इसके जरिए स्कैमर्स कस्टमर्स के पैसे बैंक अकाउंट से निकाल लेते हैं. आइए जानते हैं किस तरह स्कैमर्स कस्टमर्स को फंसाते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.
Amazon प्राइम डे सेल इस दिन से होगी शुरू, 330 से ज्यादा प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने अपने फ्लैगशिप सेल इवेंट 'प्राइम डे' के लिए इस साल के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार ऐमेजॉन प्राइम डे सेल का आयोजन भारत में 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा. साथ ही ये सेल भारत में प्राइम डे इवेंट की पांचवी सालगिरह होगी और इसमें कई अलग-अलग कैटेगरी डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे.
Vi यूजर्स अब कोरोना वैक्सीन स्लॉट Vi ऐप के जरिए भी सर्च और बुक कर सकते हैं, जानें तरीका
कोरोना के केस भारत में कम हो रहे हैं. ये इसी तरह कम होता रहे इसके लिए जरूरी है सभी कोरोना वैक्सीन जरूर लें. कोरोना वैक्सीन लेने के लिए इसे पहले बुक करना होता है. वैक्सीन कम होने की वजह से आसानी स्लॉट नहीं मिल पाता है. इसमें मदद के लिए कई वेबसाइट्स और ऐप्स सामने आएं. अब Vodafone Idea का नाम भी इसमें जुड़ गया है.
Blaupunkt के चार नए मेड इन इंडिया एंड्रॉयड TV लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये से शुरू
जर्मन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Blaupunkt ने गुरुवार में भारत में अपने नए मेड-इन-इंडिया एंड्रॉयड TV मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. Blaupunkt घरेलू कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के साथ एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट के जरिए भारतीय बाजार में फिर से एंट्री ले रहा है.