scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Z Flip FE की कीमत लीक, कम बजट में लॉन्च हो सकता है फ्लिप फोन

Samsung Galaxy Z Flip FE Price Leak: सैमसंग इस साल एक अफोर्डेबल फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पिछले कुछ वक्त से इस हैंडसेट से जुड़ी डिटेल्स लीक हो रही हैं. हाल में इस फोन की कीमत लीक हुई है, जो दिखती है कि कंपनी इसे किफायती दाम पर लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Z Flip 5
Samsung Galaxy Z Flip 5

सैमसंग आने वाले दिनों में एक सस्ता फ्लिप फोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy Z Flip FE जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जो अपकमिंग Galaxy Z Flip 7 का सस्ता वेरिएंट है. Galaxy Z Flip 7 को लेकर कंपनी ने हाल में ही एक टीजर जारी किया है. इस फोन के साथ कंपनी Galaxy Z Fold 7 को लॉन्च कर सकती है. 

कंपनी इन स्मार्टफोन्स को जुलाई में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इन फोन्स से जुड़ी कई लीक्स सामने आ रही हैं. हाल में आई एक रिपोर्ट में Galaxy Z Flip FE की कीमत की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं क्या कुछ खास हो सकता है इस फोन में. 

लीक हुई कीमत 

Samsung Galaxy Z Flip FE की लीक कीमत कोरियन मार्केट की है. कोरियन मार्केट में ये स्मार्टफोन 10 लाख KRW (लगभग 63,400 रुपये) में लॉन्च हो सकता है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. रिपोर्ट की मानें तो ये फोन 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च होगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने टीज किया Galaxy Fold Ultra, दमदार फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

कुछ अन्य रिपोर्ट्स में भी इस फोन की कीमत को लेकर जानकारी दी है. यूरोपियन मार्केट में Samsung Galaxy Z Flip FE को कंपनी 1000 यूरो (लगभग 96 हजार रुपये) में लॉन्च कर सकती है. वहीं स्टैंडर्ड Samsung Galaxy Z Flip 7 को कंपनी 256GB और 512GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है. इसमें 8GB और 12GB RAM का विकल्प मिलेगा. 

Advertisement

दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

पिछली लीक्स की मानें, तो Samsung Galaxy Z Flip FE को कंपनी 8GB RAM के साथ लॉन्च कर सकती है. ये फोन ब्लैक और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है. सैमसंग ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. कंपनी जुलाई में इन फोन्स को न्यूयॉर्क में लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: सस्ते में मिल रहा 200MP कैमरे वाला Samsung फोन, Amazon पर है ऑफर

Samsung Galaxy Z Flip FE में कंपनी Exynos 2500 प्रोसेसर दे सकती है. हाल में ही इस फोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये फोन Exynos 2400 या Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Samsung Galaxy Z Flip 6 में किया गया था. हालांकि, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement