Redmi Note 11 की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी Redmi Note सीरीज के अगले वर्जन पर काम कर रही है. ताजा लीक के मुताबिक Redmi Note 11 Pro में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया जाएगा.
हालांकि Redmi Note 10 में कंपनी MediaTek Dimensity 810 चिपसेट यूज कर सकती है. चीनी टिप्स्टर आर्सेनल ने Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro की डिटेल्स लीक की हैं.
Redmi Note 11 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है, जबकि Redmi Note 11 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल ही में रेडमी के जनरल मैनेजर ने Redmi 11 सीरीज जल्द ही लॉन्च करने का हिंट दिया है. अब टिप्स्टर ने इन स्मार्टफोन्स की कीमतें भी लीक कर दी हैं.
बताया जा रहा है कि Redmi Note 11 की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) से शुरू होगी, जबकि Redmi Note 11 Pro की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) हो सकती है.
Redmi Note 11 को 6GB रैम और 128GB वेरिएंट के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro के संभावित फीचर्स की बात करें तो Pro सीरीज में AMOLED पैनल दिया जा सकता है, जबकि नॉन Pro मॉडल में एलसीडी डिस्प्ले ही मिल सकती है.
Redmi Note 11 Pro में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन एक जैसे ही होने की उम्मीद है. हालांकि बैटरी और कैमरा में काफी फर्क देखने को मिलेगा.
फिलहाल Redmi 11 सीरीज के लिए कंपनी ने लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं किया है. आने वाले समय में इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं और जल्द ही कंपनी इसके ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान भी कर सकती है.