scorecardresearch
 

1,500 में मिलने वाले पल्स ऑक्सीमीटर अब दोगुने कीमत पर मिल रहे हैं, सस्ता विकल्प क्या है?

पल्स ऑक्सीमीटर तेजी से महंगे हो रहे हैं. अच्छी क्वॉलिटी के ऑक्सीमीटर 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक मिल रहे हैं. इससे पहले यही आपको 1,500 मिलते थे. आप इसका सस्ता विकल्प भी तलाश कर सकते हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पल्स ऑक्सीमीटर की डिमांड तेजी से देश में बढ़ रही है.
  • मार्केट में 3,000 से 5,000 रुपये तक के ऑक्सीमीटर मिल रहे हैं.

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों के लिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करना महत्वपूर्ण हो गया है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि समय समय पर ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करना चाहिए. आपदा को अवसर में बदलते हुए भारत में पल्स ऑक्सीमीटर बनाने वाली कंपनियों ने इस डिवाइस की कीमतें बेतहाशा बढ़ा दी हैं. 

पहले पल्स ऑक्सीमीटर 1,000 से 1,500 रुपये में अच्छी क्वॉलिटी का मिल जाता था, लेकिन अब इसकी कीमत 3,000 रुपये तक हो चुकी है. ठीक ठाक क्वॉलिटी वाले ऑक्सीमीटर 5,000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं. ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, हर जगह ये ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है. कई जगह ये आउट ऑफ स्टॉक भी है. इनकी कीमत पर कोई लगाम नहीं है. 

अब चूंकि लोगों को इसकी जरूरत है, इसलिए महंगे कीमत पर भी इसे खरीदना पड़ता है. हालांकि इसका दूसरा ऑप्शन भी आपके पास मौजूद है. अगर ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते हैं और आपको तत्काल पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत नहीं है तो आप इसकी जगह अभी के लिए स्मार्ट बैंड खरीद सकते हैं जिसमें Spo2 फीचर दिया गया है. 

दिलचस्प ये है कि स्मार्ट बैंड आपको 2 हजार से 2,500 रुपये तक में ही मिल जाएंगे. मार्केट में ऐसे सस्ते स्मार्ट बैंड हैं जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटर बताते हैं. अच्छी बात ये है कि ये सटीक भी होते हैं. दूसरी अच्छी बात ये है कि आप इसे पूरी रात पहन कर रह सकते हैं और सुबह में आपको पूरा रिपोर्ट मिल जाएगा. इस रिपोर्ट में ये दिखेगा कि कब आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल कितना था. 

Advertisement

ये लगातार कुछ मिनटों के अंतराल पर आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करते हैं और हार्ट रेट भी चेक करते हैं. सुबह में स्मार्ट बैंड के ऐप में जा कर देख सकेंगे कि रात में कितना हार्ट रेट रहा है और ऑक्सीजन लेवल क्या रहा है. इसके अलावा फिटनेस बैंड के अपने और भी फायदे हैं. जैसे स्लीप ट्रैकिंग फीचर, वर्कआउट मोड्स, नोटिफिकेशन्स और जीपीएस ट्रैकिंग. 

चूंकि पल्स ऑक्सीमीटर काफी महंगे हो गए हैं और कई जगह आउट ऑफ स्टॉक भी हैं तो ऐसे में आप किसी ट्रस्टेड कंपनी का फिटनेस बैंड खरीद सकते हैं जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर फीचर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement