scorecardresearch
 

Philips Smart TV लॉन्च, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगा दमदार ऑडियो, इतनी है कीमत

Philips ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इन टीवी को आप ऑनलाइन- Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी ने Harmony सीरीज और Lumina सीरीज को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्ट टीवी सीरीज अलग-अलग स्क्रीन साइज साइज ऑप्शन में आती हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Philips Harmony और Lumina Smart TV लॉन्च. (फोटो- Philips)
Philips Harmony और Lumina Smart TV लॉन्च. (फोटो- Philips)

Philips ने अपने स्मार्ट टीवी लाइन-अप को एक्सपैंड करते हुए दो नई सीरीज को जोड़ लिया है. कंपनी ने Harmony और Lumina TV सीरीज को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती हैं. कंपनी की Lumina सीरीज की बात करें, तो इसमें आपको QLED डिस्प्ले मिलता है. 

इसके साथ ही कंपनी ने Harmony सीरीज को भी लॉन्च किया है. दोनों ही सीरीज विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. Harmony सीरीज को कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Harmony सीरीज में आपको तीन स्क्रीन साइज- 55-inch, 65-inch और 75-inch का विकल्प मिलता है. कंपनी की मानें, इस सीरीज में ब्रांड ने ऑडियो परफॉर्मेंस, सिनेमैटिक विजुअल और इंटेलिजेंट फीचर्स पर फोकस किया गया है. इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन दोनों से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: LG ने भारत में लॉन्च किए AI Smart TV, लगभग 25 लाख रुपये है कीमत, जानिए फीचर्स

बेहतर ऑडियो के लिए इसमें 50W का स्पीकर दिया गया है, जो सबवुफर के साथ आता है. टीवी में Dolby Atmos और DTS ऑडियो का सपोर्ट मिलता है. 4K UHD डिस्प्ले वाले इस टीवी में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. टीवी Google TV OS पर काम करता है. 

Advertisement

Philips Lumina सीरीज में भी आपको लगभग ऐसे ही फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको 30W का साउंड आउटपुट मिलता है. इस टीवी सीरीज को 43-inch और 65-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी Google TV OS 5.0 पर काम करता है. इसमें आपको Netflix, Prime Video, YouTube जैसे OTT ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Philips Smart TV भारत में लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है शुरुआती कीमत, जानिए फीचर्स

इस टीवी में क्वाड कोर A55 प्रोसेसर मिलता है. टीवी 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1, डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.1 मिलता है. इस सीरीज को आप ऐमेजॉन से एक्सक्लूसिव खरीद सकते हैं. 

कितनी है कीमत? 

Harmony सीरीज को आप 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत टीवी के 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की है. वहीं 65-inch वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है. Philips Lumina के 43-inch वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं 50-inch वेरिएंट को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement