चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में पेमेंट सर्विस लेकर आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus एनएफसी बेस्ड मोबाइल पेमेंट सर्विस लॉन्च करेगा जिससे Google Pay जैसे दूसरे पेमेंट ऐप्स को टक्कर मिल सकती है.
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक OnePlus ने पेमेंट सर्विस के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है. यहां एक डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जहां वर्ड मार्क में OnePlus Pay देखा जा सकता है.
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी OnePlus Pay की शुरुआत कब करेगी. मुमकिन है OnePlus Pay को कंपनी अलग से नहीं, बल्कि अलगे Oxygen OS के अपडेट के साथ पेश करे.
गौरतलब है कि चीन में OnePlus Pay उपलब्ध है, लेकिन ये वॉलेट ऐप सिर्फ HydrogenOS के लिए है. जिस तरह से भारत में OnePlus के स्मार्टफोन्स में Android बेस्ड OxygenOS दिया जाता है, उसी तरह चीन में ये Hydrogen OS है. हालांकि OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च के साथ कंपनी ने Hydrogen OS न देने का फैसला किया है. अब OnePlus 9 सीरीज के साथ चीन में Oppo में दिया जाने वाला ही मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है.
बहरहाल, OnePlus Pay की बात करें तो भारत में इसका दायरा क्या होगा फिलहाल साफ नहीं है. यानी इसे कंपनी प्ले स्टोर पर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी या ये सिर्फ OnePlus यूजर्स तक ही लिमिटेड होगा.
एनएफसी बेस्ड पेमेंट सर्विस की बात करें तो इसके तहत कंपनी नए अपडेट में इनबिल्ट वॉलेट दे सकती है. इस ऐप में यूजर्स अपने कार्ड्स सेव कर सकेंगे और POS डिवाइस पर डायरेक्ट फोन से ही पेमेंट कर सकेंगे. कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी.
OnePlus पेमेंट सर्विस के लिए कंपनी मास्टर कार्ड और वीजा जैसी कंपनियों के साथ करार कर सकता है. इसके अलावा कंपनी भारतीय बैंकों के साथ भी पार्टनर्शिप करेगी.
OnePlus Pay अगल लॉन्च होता है तो ये सीधे तौर पर सैमसंग पे और ऐपल को टक्कर देगा. इसके अलावा दूसरे पेमेंट ऐप्स जैसे Google Pay और Paytm का काम करने का तरीका थोड़ा अलग है, इसलिए इन्हें OnePlus Pay से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं होगी.
आपको बता दें कि OnePlus फिलहाल इकोसिस्टम डेवेलप करने का काम कर रहा है. OnePlus स्मार्टफोन्स के बाद, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बैंड और स्मार्ट वॉच और इयरफोन्स. इसी तरह अब OnePlus Pay लाने की तैयारी है ताकि OnePlus यूजर्स को दूसरी सर्विस यूज करने की जरूरत न पड़े.