scorecardresearch
 

Mivi SuperPods Concerto Review: म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन, कुछ कमियां भी हैं

Mivi SuperPods Concerto Review: भारतीय ऑडियो मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. इस बाजार में तमाम ब्रांड्स हैं, लेकिन देसी ब्रांड्स का इस पर कब्जा है. इसकी बड़ी वजह वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स हैं. ऐसा ही एक ब्रांड Mivi है, जिसने अपना नया प्रोडक्ट SuperPods Concerto लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स चार हजार रुपये के बजट में आते हैं, जिसमें आपको कई प्रीमियम विकल्प भी मिल जाते हैं.

Advertisement
X
Mivi SuperPods Concerto
Mivi SuperPods Concerto

भारतीय ऑडियो मार्केट में देसी कंपनियों का दबदबा है. देसी ब्रांड Mivi ने भी इस मार्केट में अपने प्रोडक्ट्स एग्रेसिवली प्लेस करना शुरू कर दिया है. कंपनी ना सिर्फ एंट्री लेवल सेगमेंट में प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है, बल्कि उस सेगमेंट में भी डिवाइसेस इंड्रोड्यूस कर रही है, जिसमें कई नामी ब्रांड्स का दबदबा है. 

ऐसा ही एक प्रोडक्ट Mivi SuperPods Concerto है, जिसे कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ आते हैं. इसमें Hi-Res Audio, Dolby Audio स्पेशल साउंड, 3D साउंडस्टेज और ANC फीचर के साथ आता है. आइए जानते हैं  Mivi SuperPods Concerto में क्या कुछ खास मिलता है. 

डिजाइन कैसा है?

Mivi SuperPods Concerto ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है. इसमें आपको यूनिक डिजाइन दिया गया है, जो एक ओपन केस स्टाइल का है. इसमें 8 शेप वाले बड्स मिलते हैं. यानी बड्स देखने में 8 जैसे दिखते हैं. हालांकि, इसका डिजाइन किसी को बहुत आकर्षक लगता है, तो कुछ लोगों को अटपटा भी लगता है. डिजाइन पूरी तरह से सब्जेक्टिव है. आपको ये डिवाइस कैसा लगता है, ये बात मायने रखती है. 

Mivi SuperPods Concerto

यह भी पढ़ें: MIVI SuperPods Opera Review: कम बजट में Spatial ऑडियो फीचर वाले ईयरबड्स

Advertisement

चार्जिंग केस कॉम्पैक्ट है और इसे आप पॉकेट में रख सकते हैं. हालांकि, इसका कलर और फिशिन जैसी है, उस पर स्क्रैच आते हैं. आप इस डिवाइस को मिस्टिक सिल्वर, मेटैलिक ब्लू, स्पेस ब्लैक और रॉयल शैंपेन कलर में आता है. हमारे पास रिव्यू के लिए जो यूनिट आई उसमें स्क्रैच बहुत ज्यादा आते हैं. 

साउंड और फीचर 

इसमें आपको हैवी बास साउंड मिलता है. अगर आपको हैवी बास वाला म्यूजिक पसंद है, तो ये डिवाइस आपको अच्छा लगेगा. इसमें आपको लाउड और क्लियर ऑडियो मिलता है. डिवाइस Dolby Audio और LDAC सपोर्ट के साथ आता है. इसकी वजह से आप हाई रेज्योलूशन वाला म्यूजिक इंजॉय कर पाएंगे. 

Mivi SuperPods Concerto

Mivi SuperPods Concerto में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन मिलता है, जिसकी क्वालिटी अच्छी है. आप सिंगल टच में ANC को एक्टिवेट कर सकते हैं. बड्स 3D साउंडस्टेज फीचर के साथ आता है. कुल मिलाकर Mivi SuperPods Concerto में आपको बेहतरीन साउंड और बास एक्सपीरियंस मिलेगा. 

कॉलिंग में हमें क्लियर आवाज आ रही थी, लेकिन दूसरे शख्स को साफ आवाज ना आने की शिकायत रहती थी. यानी माइक के साथ आपको थोड़ा कॉम्प्रोमाइज करना होगा. आप इन बड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइट वेट और कंफर्टेबल टिप्स की वजह से इन्हें देर तक इस्तेमाल करने में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mivi Duopods F70 Review: कम बजट में बढ़िया डिजाइन और परफॉर्मेंस, लेकिन यहां खाता है मात

आप इसे सिंगल चार्ज में लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है. हालांकि, इसमें मल्टी डिवाइस पेयरिंग नहीं मिलती है. साथ ही कंपनी ने कोई पेयर बटन नहीं दी है. हमारा मानना है कि इस कीमत पर कंपनी को पेयरिंग बटन जरूर देनी चाहिए थी. आप इसका ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Mivi SuperPods Concerto

बॉटम लाइन 

कुल मिलाकर Mivi SuperPods Concerto में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. अगर आप एक म्यूजिक लवर हैं, तो इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन ऑडियो मिलेगा. ANC फीचर बहुत काम का नहीं है इसके ऑन होने पर भी आपको बाहर का शोर सुनाई देता है. हम शोर कम जरूर हो जाता है. 

कॉलिंग के मामले में इसकी परफॉर्मेंस एवरेज है. बैटरी लाइफ अच्छी है. अगर आप सिर्फ म्यूजिक सुनने के लिए एक डिवाइस चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इस कीमत पर आपको कई दूसरे विकल्प भी मिल जाएंगे, ज्यादा बेहतर वैल्यू फॉर मनी हैं. 

आज तक रेटिंग- 8/10

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement