Midjourney ने पहला ऐसा AI पावर्ड वीडियो जेनेरेशन मॉडल पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से शॉर्ट एनिमेशन वीडियो क्लिप्स तैयार कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को इमेज और प्रोम्प्ट का यूज करना होगा.
Midjourney का यह टूल वेब और मिडजर्नी के डिसकोर्ड सर्वर के तहत यूज कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Midjourney का पोस्ट
Midjourney ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके अपने इस लेटेस्ट वीडियो मॉडल की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि इससे मजेदार और आसान तरीके से खूबसूरत वीडियो तैयार की जा सकती हैं. इसकी मंथली कीमत 10 अमेरिकी डॉलर है.
यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन
Midjourney ने X पर किया पोस्ट
अभी शुरुआती वर्जन, बना सकते हैं इतने सेकेंड का वीडियो
यह अभी शुरुआती वर्जन है, जिसके तहत यूजर्स सिर्फ 5 सेकेंड का वीडियो क्लिप तैयार कर सकते हैं, जो इमेज की मदद से तैयार कर सकते हैं. इस इमेज को वह क्रिएट कर सकते हैं या फिर अपलोड कर सकते हैं.
मिलेगा नया बटन और पूरा करना होगा प्रोसेस
लेटेस्ट अपडेट और सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स को Animate नाम का बटन मिलेगा, जिसमें यूजर्स इमेज और प्रोम्प्ट की मदद से एनिमेटेड शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हैं. सिस्टम डिफॉल्ट रूप से मोशन को शामिल कर सकता है, लेकिन यूजर्स को कुछ कस्टम ऑप्शन भी दिए गए हैं. यूजर्स इमेज को अपलोड करके सिस्टम को गाइड भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple की नई तैयारी, Perplexity AI के साथ हो सकती है कंपनी की सबसे बड़ी डील
ऐसे तैयार कर सकेंगे 21 सेकेंड का वीडियो
Midjourney की तरफ से यूजर्स के लिए 4 सेकेंड के अंतराल पर 4 बार तक एनिमेशन एक्सटेंड करने की सुविधा मिलती है. ऐसे में परिणामस्वरूप यूजर्स 21 सेकेंड तक का वीडियो बना सकेंगे. यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को हाई और कम मोशन तक को शामिल कर सकेंगे.