scorecardresearch
 

Meta ने लॉन्च किया Edits ऐप, फ्री में कर पाएंगे वीडियो एडिटिंग, आसान है यूज करना

Instagram Edits: मेटा ने अपना नया ऐप लॉन्च कर दिया है, जो वीडियो एडिटिंग के लिए है. इस प्लेटफॉर्म का ऐलान कंपनी ने काफी पहले किया था, जिसे अब डाउनलोड किया जा सकता है. ये ऐप Edits के नाम से आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मिल जाएगा. इसमें कई सारे टूल्स दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग में कर सकते हैं.

Advertisement
X
Photo: Meta
Photo: Meta

Meta ने अपने वीडियो क्रिएटिंग ऐप Edits को लॉन्च कर दिया है. वैसे इस ऐप के बारे में काफी पहले कंपनी ने ऐलान किया था, लेकिन ये डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं था. अब आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर ही उपलब्ध है. 

इस ऐप को मोबाइल क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इस ऐप के लॉन्चिंग की जानकारी मेटा के आधिकारिक चैनल्स से दी है. इस ऐप से एडिट किए गए वीडियोज को आप ना सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं बल्कि आप दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर पाएंगे. 

आसानी एडिट होगी वीडियो

वैसे Edits ऐप अपने शुरुआती स्टेज में है, लेकिन इसका मकसद वीडियो प्रोडक्शन प्रॉसेस को सिंपल बनाना है. इस प्लेटफॉर्म को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वीडियो क्रिएटर्स को एक ही जगह पर सभी जरूरी टूल्स मिल जाए. प्लेटफॉर्म को इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp-Instagram बिक जाएंगे? मुश्किल में फंसे मार्क जकरबर्ग और Meta

इस ऐप पर आप सिर्फ वीडियो एडिट ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि अपने इंस्टाग्राम रील्स के इनसाइट को भी चेक कर सकते हैं. Edits पर वीडियो एडिटिंग करके आप सीधे मेटा प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एडिट किए गए वीडियोज पर वाटरमार्क भी नहीं आएगा और ये फ्री है. 

Advertisement

जल्द ही मिलेंगे कई नए फीचर्स

Edits पर क्लिप लेवल ट्रिमिंग, सटीक टाइमलाइन इंटरफेस, ऑटो-एन्हांसमेंट टूल्स और क्रिएटिव इफेक्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं. इस ऐप पर रील टाइम फीडबैक फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप अपने वीडियो को बेहतर बना सकेंगे. Edits इस वर्जन में बहुत से फीचर्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Meta के खिलाफ कौन सा केस चल रहा?

हालांकि, मेटा जल्द ही इसके लिए नए अपग्रेड्स जारी कर सकती है. कोलैबोरेशन और दूसरे AI पावर्ड टूल्स पर मेटा काम कर रहा है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. इसमें नए फॉन्ट, टेक्स्ट एनिमेशन, ट्रांजिशन, फिल्टर और रॉयल फ्री म्यूजिक जैसे कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement