scorecardresearch
 

Instagram पर आया नया फीचर, अब स्टोरीज पर कर पाएंगे कमेंट, कैसे करेगा काम?

Instagram Update: इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर जारी किया है, जिसके बाद यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कमेंट कर पाएंगे. अब तक यूजर्स किसी स्टोरी पर सिर्फ रिप्लाई कर सकते थे, लेकिन अब उन्हें कमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर की खास बातें.

Advertisement
X
Instagram पर आया नया अपडेट
Instagram पर आया नया अपडेट

Instagram दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इस पर एक्टिव यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. Instagram Reels कई रीजन में काफी पॉपुलर हैं. खासकर जहां TikTok मौजूद नहीं है या फिर बैन हो चुका है. कंपनी यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है. 

इसी क्रम में सोशल मीडिया ऐप ने एक नया फीचर जोड़ा है. अब आप इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कमेंट कर सकते हैं. अब तक स्टोरीज पर रिप्लाई का ऑप्शन आता था, जो आगे भी मिलेगा. 

अगर आप किसी की स्टोरी पर रिप्लाई करते थे, तो वो मैसेज प्राइवेट होता था और सीधे यूजर के पास जाता था. वहीं कमेंट्स पब्लिक रहेंगे. हाल के दिनों में लोगों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज का इस्तेमाल बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से कंपनी ने इस फीचर को जोड़ा है. ये दिखाता है कि Instagram यूजर इंगेजमेंट को बढ़ाने पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Instagram का अनोखा ट्रेंड, ChatGPT से खुद को कर रहे रोस्ट

Instagram Stories पर कर पाएंगे कमेंट

पहले स्टोरीज पर कमेंट DM में मिलते थे, लेकिन अब Instagram ने स्टोरी पर कमेंट का नया फीचर जोड़ दिया है. जैसे स्टोरी 24 घंटे तक दिखती है, वैसे ही स्टोरी पर किए गए कमेंट भी सिर्फ 24 घंटे के लिए विजिबल होंगे. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है और जल्द ही सभी यूजर्स को ये अपडेट मिलेगा.

Advertisement

इंस्टाग्राम की स्पोकपर्सन Emily Norfolk ने बताया कि यूजर्स के पास इन कमेंट्स को ऑफ करने का ऑप्शन होगा. किसी स्टोरी पर वही यूजर्स कमेंट कर सकते हैं, जो एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. यानी आपकी स्टोरी पर हर कोई कमेंट नहीं कर पाएगा. इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है कि स्टोरीज के एक्सपायर होने के बाद क्या आर्काइव में कमेंट नजर आएंगे या नहीं.

हाल में आया है डिसअपीयरिंग नोट्स का फीचर

इस साल की शुरुआत में Instagram ने एक नया फीचर Disappearing Notes जोड़ा था, जो ग्रिड पोस्ट्स और रील्स पर दिखता है. ये नोट्स असल में कमेंट्स की तरह होते हैं, जो तीन दिनों के बाद गायब हो जाते हैं. यूजर्स तय कर सकते हैं कि उनके नोट्स कौन देख सकता है.

यह भी पढ़ें: अब Instagram पर बना सकेंगे खुद का AI चैटबॉट, मेटा ला रहा न्यू फीचर 

ये अस्थायी नोट्स पोस्ट के ऊपर दिखते हैं, जिससे दोस्तों के कमेंट्स अधिक प्रमुखता से नजर आते हैं. Instagram ने यह भी घोषणा की है की कुछ पोस्ट्स पर Likes फ्लोटिंग हार्ट्स के रूप में दिखाई देंगे, जैसे कि ये Disappearing Notes पर दिखते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement