scorecardresearch
 

60 फीसदी भारतीय नहीं जानते AI के बारे में, Google-Kantar रिपोर्ट में खुलासा

Google Kantar report: गूगल ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है. ये रिपोर्ट गूगल ने भारत में Kantra के साथ मिलकर की गई स्टडी के आधार पर तैयार की है. रिपोर्ट की मानें, तो स्टडी में हिस्सा लेने वाले 60 फीसदी भारतीयों को AI के बारे में जानकार नहीं है. वहीं 31 फीसदी ही ऐसे हैं, जिन्होंने किसी AI टूल का इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Gemini AI
Gemini AI

Google और Kantra ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडी में हिस्सा लेने वाले 60 फीसदी भारतीयों को AI के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं सिर्फ 31 फीसदी यूजर्स ने ही किसी AI टूल का इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट की मानें तो भारतीय अपने रोजमर्रा के काम में AI के इस्तेमाल के पक्ष में है. 

75 फीसदी यूजर्स ने ऐसा करने की इच्छा जाहिर की है. इस स्टडी में भारत के 18 शहरों के 8000 लोगों ने हिस्सा लिया है. लोगों से भारत में जनरेटिव AI पर प्रभाव, एडॉप्शन और संभावना को लेकर चर्चा की गई है. 

AI यूज करना चाहते हैं लोग

स्टडी में हिस्सा लेने वाले 72 फीसदी लोगों ने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में AI के इस्तेमाल में रुचि दिखाई है. वहीं रोजमर्रा के काम में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए 77 फीसदी और कम्युनिकेशन बेहतर करने में 73 फीसदी लोगों ने AI इस्तेमाल करने में रुचि दिखाई है. 

यह भी पढ़ें: Google का नया प्लान, वियतनाम से भारत शिफ्ट होगा Pixel का प्रोडक्शन

ये रुचि सिर्फ प्रोफेशनल या एकेडमिक्स तक सीमित नहीं है. 76 फीसदी लोग अपने रोजमर्रा के टास्क में समय की बचत करना चाहते हैं और 84 फीसदी अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा क्रिएटिव होना चाहते हैं. रिपोर्ट की मानें, तो Google Gen AI टूल, Gemini के अर्ली एडॉप्शन की वजह से सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. 

Advertisement

AI से आ रहा लोगों में कॉन्फिडेंस

स्टडी में हिस्सा लेने वाले 92 फीसदी Gemini यूजर्स ने माना है कि उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा है. वहीं 93 फीसदी ने माना है कि उनकी प्रोडक्टिविटी बेहतर हुई है और 85 फीसदी का मनना है कि Gemini ने उनकी क्रिएटिविटी को जगाया है. 

यह भी पढ़ें: Google को भारत में लगा झटका, Android TV पर आया ये फैसला और लगा 20 करोड़ का जुर्माना

इन सब के ये साफ होता है कि Gemini जैसे AI टूल्स लोगों की बहुत सी इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं. इसके साथ ही गूगल ने अपने रिलीज में कई नए Gemini AI फीचर्स की चर्चा की है. इसमें Veo 2 भी शामिल है, जो हाई रेज्योलूशन वीडियो जनरेट कर सकता है. 

Gemini Live जो वीडियो के साथ आता है और विजुअल कन्वर्सेशन में मदद करता है. इस तरह से ही Gemini Canvas, डीप रिसर्च और ऑडियो ओवरव्यू फीचर में मदद करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement