Facebook कॉपी पेस्ट के लिए मशहूर है. अब कंपनी ने ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप Clubhouse जैसा फीचर ऐलान कर दिया है. फेसबुक के इस ऑडियो बेस्ट फीचर का नाम Live Audio Rooms रखा गया है.
फेसबुक लाइव ऑडियो रूम्स को शुरुआत में ग्रुप्स और पब्लिक फिगर्स के लिए शुरू किया जाएगा. बाद में इसे मैसेंजर में भी दिया जाएगा जहां से आम लोग इसे यूज कर पाएंगे.
Facebook Audio Rooms का कॉन्सेप्ट तो Clubhouse जैसा ही है, लेकिन यहां कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर यहां अपनी बातचीत रिकॉर्ड कर सकेंगे और इसे कहीं भी सेंड कर सकेंगे.
फेसबुक के इस लाइव ऑडियो रूम्स में सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन होगा. यानी जो यूजर चाहेंगे इसे पेड बना सकेंगे और कोई एंटर करना चाहेगा तो उन्हें इसके उन्हें पैसा देना होगा.
वीडियो क्रिएटर्स के बाद अब ऑडियो क्रिएटर्स का जमाना आ रहा है. फेसबुक के इस फीचर से ऑडियो क्रिएटर्स भी पैसा कमा सकेंगे. ऑडियो कॉन्वर्सेशन को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर इसे ऑडियो टिक टॉक के तरह भी यूज किया जा सकेगा.
छोटे छोटे ऑडियो क्लिप्स को यूज किया जा सकेगा और इसे कंपनी ने Soundbites नाम रखा है. इसे आप ऑडियो टिक टॉक की तरह समझ सकते हैं. साउंड बाइट्स नाम का ये फीचर न्यूज फीड में ही मिलेगा.
इस फीचर के तहत यूजर्स ऑडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे और ये सबकुछ फेसबुक में ही होगा. कंपनी ने साउंडबाइट्स नाम के इस फीचर को साउंड स्टूडियो इन योर पॉकेट कहा है. इसे कंपनी Tik Tok के ऑडियो वर्जन के तौर पर देख रही है.
जिस तरह से टिक टॉक शॉर्ट वीडियो क्लिप्स के लिए यूजर्स को कई फीचर्स देता है, उसी तरह यहां भी फीचर्स मिलेंगे. आने वाले समय में कंपनी ऑडियो से जुड़े प्रोडक्ट्स और फीचर्स पर ज्यादा फोकस करेगी, क्योंकि लोगों का फोकस ऑडियो और पॉडकास्ट पर भी शिफ्ट हो रहा है.
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद वर्ज को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें ऑडियो ज्यादा पसंद है. वजह ये है कि ऑडियो के साथ आप मल्टी टास्क हो सकते हैं. ऑडियो सुनते हुए आप कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं.
फिलहाल ये फीचर्स अभी हर यूजर्स नहीं मिलेंगे. लेकिन आने वाले कुछ महीनों के अंदर धीरे धीरे ये फीचर्स आपको दिखने शुरू हो जाएंगे. चूंकि ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग का क्रेज बढ़ रहा है ऐसे में फेसबुक ने भी कदम उठा दिया है.