
भारत सहित दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) शनिवार शाम को अचानक ठप पड़ गया, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए. यूजर्स को अपने फीड तक पहुंचने में दिक्कत आई और कई लोगों ने पोस्ट शेयर करने या नए ट्वीट करने में असमर्थता दर्ज की. एक्स डाउन क्यों हुआ है इसे लेकर कोई फिलहाल अपडेट नहीं है.
यह खराबी वैश्विक स्तर पर महसूस की गई और कई देशों में यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की खबर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा की. शाम को करीब 6 से सात बजे तक भारत में भी लाखों यूजर्स को इससे परेशानी हुई, क्योंकि एक्स वर्तमान में राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है.
शाम सात बजे के बाद एक्स रिस्टोर हो गया. यूजर्स अब पोस्ट और लॉगिन कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजनीति से किनारा लेंगे एलन मस्क, बोले- अब पहले से कम करूंगा पॉलिटिकल फंडिंग
डाउनटाइम डिटेक्टर ने क्या बताया?
डाउनटाइम डिटेक्टर के अनुसार, शनिवार शाम साढ़े बजे से करीब एक घंटे तक एक्स वेबसाइट पर यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की तकनीकी खराबी सोशल मीडिया कंपनियों के लिए एक चुनौती है, क्योंकि लाखों यूजर्स लगातार सेवा की निर्बाध उपलब्धता की अपेक्षा करते हैं.
एलन मस्क ने 2022 में खरीदा था ट्विटर
दुनियाभर के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल की जगह सीईओ का पदभार संभाला. उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया. साथ ही कई नए फीचर्स जोड़े.