scorecardresearch
 

राजनीति से किनारा लेंगे एलन मस्क, बोले- अब पहले से कम करूंगा पॉलिटिकल फंडिंग

एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख वित्तीय समर्थक, ने दोहा में ब्लूमबर्ग फोरम के दौरान कहा कि वे अब राजनीतिक अभियानों पर खर्च कम करेंगे. मस्क ने 'अमेरिका PAC' और 'रीबिल्डिंग अमेरिका फ्यूचर' के तहत करीब 2,080 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे खर्च किए थे.

Advertisement
X
एलन मस्क का राजनीति से मोहभंग (फोटो क्रेडिट - AP)
एलन मस्क का राजनीति से मोहभंग (फोटो क्रेडिट - AP)

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कहा है कि वे राजनीतिक अभियानों पर अब वह पहले से खर्च कम करेंगे. ये ऐलान उन्होंने कतर के दोहा में ब्लूमबर्ग फोरम में  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया.

मस्क का ये ऐलान उनकी राजनीति के प्रति नाराजगी की संकेत दे रहा है. खासकर, 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' के साथ उनके खराब अनुभव के बाद, जो संघीय खर्च को कम करने में नाकाम रहा. 

अगले साल अमेरिका में मिडटर्म चुनाव होने हैं. ऐसे में मस्क की ये घोषणा रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. 

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने कहा कि आने वाले समय में राजनीतिक खर्चों को कम करूंगा. इसके जवाब में जब उनसे सवाल पूछा गया कि ऐसा क्यों? तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने काफी कुछ कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: सेक्स, ड्रग्स, ब्लैकमेल... एलॉन मस्क को फंसाने के लिए रूसी जासूसों ने रची थी साजिश, पूर्व FBI एजेंट का दावा

मस्क का ट्रंप को समर्थन

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में मस्क प्रमुख वित्तीय समर्थक रहे. उन्होंने 'अमेरिका PAC' और 'रिबिल्डिंग अमेरिका फ्यूचर' के प्रमुख फंडर रहे और करीब 2,080 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके तहत सात प्रमुख राज्यों में विज्ञापन और डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया. 

ट्रंप के समर्थन में मस्क का चुनावी अभियान

डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में एलन मस्क ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने ट्रंप के समर्थन में कई रैलियां भी कीं. ट्रंप के राष्ट्रपति के वापसी का श्रेय वो खुद को भी देते हैं. अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद ट्रंप ने शपथग्रहण समारोह के दौरान मस्क की खूब तारीफ भी की थी. ट्रंप की नई सरकार में एक नया डिपार्टमेंट DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ एफिशिएंसी) बनाकर मस्क के हाथों में इसका नेतृत्व दे दिया गया था. इस डिपार्टमेंट को बड़े पैमाने पर सुधारों के लिए बनाया गया था. इस डिपार्टमेंट ने कई ऐसे फैसले भी लिए जो काफी विवादों में रहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement