Tim Cook चीनी प्रोडक्ट्स बायकॉट का असर कम हो रहा है? ये आंकड़े बताते हैं कि लोग अब चीनी स्मार्टफोन बढ़ चढ़ कर खरीद रहे हैं. कंपनी का दावा तो इसी ओर इशारा करता है. चीनी स्मार्टफ़ोन Xiaomi का सब ब्रांड POCO है. 15 सितंबर को POCO M2 की पहली सेल थी. कंपनी ने दावा किया है एक दिन में 1.30 लाख स्मार्टफ़ोन बिक गए. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर..
Amazon ने भारत में Smart Plug लॉन्च किया है. इस स्मार्ट प्लग में Alexa का सपोर्ट दिया गया है. इसकी क़ीमत 1,999 रुपये है. इस स्मार्ट प्लग के ज़रिए आप किसी भी प्लग किए गए डिवाइस या अप्लाइंस को रिमोटली स्विच ऑफ या ऑन कर सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
Apple Watch SE: Apple ने अपने Time Flies इवेंट में एक अफोर्डेबल वॉच लॉन्च किया है - Watch SE. आपको बता दें कि SE यानी स्पेशल एडिशन, कंपनी की तरफ से अफोर्डेबल मॉडल में लगाया जाता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Apple ने अपने हेडक्वॉर्टर Apple Park से Time Flies इवेंट आयोजित किया. ये इवेंट ऑनलाइन था और इस दौरान कंपनी ने कई ऐलान किए हैं. Apple Watch Series 6 से लेकर iPad Air और Apple One सर्विस लॉन्च की गई है. Apple Event में कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि iPhone, iPad, Apple Watch और Apple TV का अपडटे आज यानी 16 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर..
Xiaomi के नए Redmi 9A स्मार्टफ़ोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से होगी. इसे ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है. Redmi 9A बजट स्मार्टफ़ोन है और इसके दो मेमोरी वेरिएंट्स और तीन कलर वेरिएंट्स हैं. 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 6,799 रुपये है. 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 7,499 रुपये है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Apple One Launched: अमेरिकी कंपनी Apple ने अपने Time Flies इवेंट में Apple One सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया है. Apple One बंडल सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसके तहत ऐपल की कई सर्विस मिलेंगी. Apple One भारत में तीन ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. Apple One इंडिविजुअल 195 रुपये, Apple One फैमिली 365 रुपये हर महीने की सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Apple iPad Air Launched: Apple Event में Apple iPad Air लॉन्च कर दिया गया है. Time Flies इवेंट के दौरान कंपनी Apple Watch Series 6 सहित नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. Apple iPad Air देखने में iPad Pro से मिलता जुलता ही है. इसमें 10.9 इंच की Liquid Retina डिस्प्ले है जिसका रेज्योलुशन 2360X1640 है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Apple Event: Apple Watch Series 6 Launched: Apple ने दो नए Apple Watch लॉन्च किए हैं. Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE. कंपनी ने कहा है कि Apple Watch SE नए वॉच कस्टमर्स के लिए अच्छा होगा और इसमें किड्स के लिए भी काफी फीचर्स दिए गए हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..