आपने कभी Selmon Bhoi का नाम सुना है? इसका यूज ट्रोल पेज और सोशल मीडिया यूजर्स बॉलीवुड स्टार सलमान खान के लिए करते हैं. इसको लेकर एक ऑनलाइन मोबाइल गेम भी बनाया गया. इस पर फिलहाल मुंबई सिविल कोर्ट ने टेम्पररी बैन लगा दिया है.
गेम को लेकर कहा गया है कि ये हिट एंड रन केस से जुड़ा हुआ है जिसमें सलमान खान शामिल थे. गेम अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसके डिस्क्रिप्शन में कहा गया है Selmon Bhoi और उनके ड्राइवर को ज्वाइन करके किल की खोज करें.
सिविल कोर्ट के जज K M Jaiswal ने एक ऑर्डर पास किया है. इसमें गेम के मेकर्स Parody Studios Pvt Ltd और इसके डायरेक्टर्स को गेम के प्रचार, लॉन्च, रिलॉन्च या एक्टर से जुड़ा कोई भी कंटेंट बनाने पर रोक लगा दिया.
कोर्ट ने गेम मेकर्स को ये भी कहा कि गेम को तुरंत गूगल प्ले स्टोर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से हटा लें. कोर्ट ने ये भी कहा गेम को ध्यान से देखने पर इसकी आइडेंटिटी सलमान खान और गेम हिट एंड रन मामले कनेक्टेड दिखता है.
इसमें ये भी कहा गया कि सलमान खान ने कभी भी इस गेम को लेकर अपनी सहमति नहीं दी थी. आपको बता दें कि 2015 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2002 के हिट एंड रन मामले में खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया था.