scorecardresearch
 

Android यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी की वार्निंग, तुरंत करें फोन में ये काम, वर्ना पड़ेगा पछताना

CERT-In Warning: सरकारी एजेंसी CERT-In ने Android यूजर्स के लिए वार्निंग जारी की है. लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन्स में कई खामियां मौजूद थी, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स डिवाइसेस को टार्गेट कर सकते थे. इन्हीं खामियों को लेकर CERT-In ने वार्निंग दी है. हालांकि, इन खामियों को लेकर कंपनियों ने लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Android फोन्स में मिली बड़ी खामी
Android फोन्स में मिली बड़ी खामी

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए वार्निंग जारी की है. सरकारी एजेंसी की मानें तो लेटेस्ट Android वर्जन में कई ऐसी खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने इस बारे में यूजर्स को जानकारी देने के लिए एक रिपोर्ट भी जारी की है. 

अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने बताया है कि Google और क्वालकॉम व मीडियाटेक जैसे स्मार्टफोन कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चर्र्स ने हाल में ही इन सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटीज यानी खामियों को ठीक किया है. आइए जानते हैं इन सिक्योरिटी खामियों को लेकर एजेंसी ने क्या डिटेल्स दी हैं. 

Samsung फोन में मिली खामी

सैमसंग ने भी 9 वल्नेरेबिलिटीज और एक्सपोजर्स को लेकर पैच जारी किया है. इन खामियों के बारे में एजेंसी ने सैमसंग को प्राइवेट तरीके से जानकारी दी थी और लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर बनाए हुए थी. मंगलवार को जारी एडवायजरी में CERT-In कई वल्नेरेबिलिटीज को हाईलाइट किया है, जो Android फोन्स में पाई गई हैं. 

यह भी पढ़ें: सरकार ने दी वॉर्निंग, ऑनलाइन खेलते हैं गेम, तो ना करें ये गलती

इनमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, AMLogic, Arm कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम और क्वालकॉम क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स शामिल हैं. इन दिक्कतों को लेकर CERT-In ने हाई लेवल की वार्निंग जारी की है. एजेंसी की मानें तो इन खामियों का असर Android 12, 13 और Android 14 पर काम करने वाले डिवाइसेस पर पड़ रहा है. 

Advertisement

हैकर्स उठा सकते हैं फायदा

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की मानें, तो Google ने Android ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद खामियों के लिए पैच जारी कर दिया है. इन वल्नेरेबिलिटीज का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी प्राइवेट जानकारी चुरा सकते हैं. गूगल ने लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन में इन पैच्स की जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी ने जारी की वार्निंग, तुरंत कर लें ये काम

वहीं सैमसंग का कहना है कि जिन डिवाइसेस पर लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट है, जो 1 मार्च को जारी हुआ है, उन्हें कोई खतरा नहीं है. अगर आपने अपने फोन पर लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, तो आप इन खामियों की वजह से हैकर्स का शिकार बन सकते हैं. 

क्या करना चाहिए आपको?

इससे बचने के लिए तुरंत ही अपने फोन पर लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करें. आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को फोन की सेटिंग में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Setting में जाना होगा. यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement