scorecardresearch
 

BGMI गेम मेकर Krafton India की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डेटा बेचने का लगा आरोप, 15 अप्रैल को कोर्ट की सुनवाई

Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम को बनाने वाले Krafton India के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज हो चुकी है और पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. बॉम्बे हाई कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी. बताते चलें कि भारत में PubG गेम के बैन होने के बाद Krafton India ने भारत में BGMI को लॉन्च किया था. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
BGMI
BGMI

Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम को बनाने वाले Krafton India के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज है और अब 15 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी. ये जानकारी Talkesport नाम की वेबसाइट ने दी है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में पुलिस FIR को भी पोस्ट किया है. 

गेम मेकर पर आरोप लगाए हैं कि उसने मोबाइल गेम यूजर्स के डेटा को मैसेजिंग ऐप Telegram पर बेचा है. गेम मेकर के खिलाफ मुंबई के एक निवासी ने कंप्लेंट दर्ज कराई है. आरोप हैं कि 2 हजार रुपये प्रति यूजर्स के हिसाब से डेटा सेल किया है.

अगले सप्ताह है कोर्ट सुनवाई  

Krafton India के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर अब बॉम्बे हाई कोर्ट में  अगले हफ्ते यानी 15 अप्रैल को सुनवाई होगी.   रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 सितंबर 2024 को अकलूज पुलीस स्टेशन में Krafton India के खिलाफ केस दर्ज किया था. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

चार लोगों के खिलाफ FIR 

Krafton India के खिलाफ FIR में चार नाम को शामिल किया है, जिसमें पब्जी इंडिया प्रा.लि. , जितेश बंसल, ह्युनिल सोहन, और वूयोल शालोम के नाम शामिल हैं. 

Advertisement

दावा- यूजर्स का कॉन्फिडेंशियल डेटा सेल किया 

शिकायतकर्ता का दावा है कि कॉन्फिडेंशियल डेटा को लीक किया था और उसे एक्सटर्नल पार्टीज के साथ शेयर भी किया है. यहां आरोप है कि 2 हजार रुपये प्रति सब्सक्राइबर की कीमतत पर डेटा सेल किया है. यहां अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा चुका है. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

Pub-G के के बाद आया था BGMI

बताते चलें कि BGMI भारत में एक पॉपुलर गेम है, जिसे भारत में Pub-G के बैन होने के बाद लॉन्च किया गया था. इससे पहले PubG पर भी आरोप लग चुके हैं कि वे यूजर्स के डेटा को गैर कानूनी तरीके बेच रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement