scorecardresearch
 

Apple WWDC 2025 Highlights: ऐपल ने बदल दिया अपने OS का नाम, जोड़ कई सारे नए फीचर्स

Apple WWDC 2025: इस बार डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में ऐपल का फोकस iOS और दूसरे प्रोडक्ट्स के सॉफ्टवेयर पर रहा है. कंपनी ने iOS7 के बाद इस बार डिजाइन में बदलाव किया है. साथ ही ऐपल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम भी बदल दिया है. कंपनी ने साल 2023 में Apple Vision Pro पेश किया था. पिछले साल कंपनी ने अपने AI फीचर्स की झलक दिखाई थी.

Advertisement
X
WWDC 2025
WWDC 2025

Apple WWDC 2025 की शुरुआत हो चुकी है. जैसा लोगों को उम्मीद थी कि कंपनी इस बार सॉफ्टवेयर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है, कंपनी ने ऐसा ही किया है. ऐपल ने iOS के लिए Liquid Glass डिजाइन का ऐलान किया है. पिछले दो बार से ऐपल ने WWDC में कई बड़े ऐलान किए हैं. साल 2023 में कंपनी Vision Pro लेकर आई थी. 

Advertisement

वहीं पिछले यानी 2024 में कंपनी का फोकस AI पर था. कंपनी ने ऐपल इंटेलिजेंस का ऐलान किया. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार कंपनी का फोकस सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर हो सकता है.

Key-Note Updates: 

Apple WWDC 2025 की शुरुआत F1 मूवी के टीजर से हुई है. टिम कुक ने बताया कि AppleTV क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करने के मामले में टॉप पर है. ऐपल इंटेलिजेंस पर सपोर्टेड भाषाओं की संख्या बढ़ा दी गई है. हालांकि, अभी इसमें हिंदी का नाम नहीं है. इसे आप ऐपल के तमाम प्रोडक्ट्स पर एक्सेस कर पाएंगे. 

Apple ने iOS, WatchOS समेत दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को बदल दिया है. अब कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बदलकर  iOS26, WatchOS 26, tvOS26, MacOS26, VisionOS26, iPadOS 26 कर दिए हैं.

ios

आखिरी iOS रिडिजाइन iOS 7 के साथ हुआ था. अब कंपनी नया रिडिजाइन लेकर आ रही है. कंपनी ने Liquid Glass अपडेट अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में जोड़ा है. इस बदलाव की वजह से आपको ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी इसके तहत UI में ट्रांसपैरेंट और साइनी अपीयरेंस जोड़ रही है.

Advertisement

कंपनी ने कैमरा मोड को भी सिंपलीफाई किया है. यहां आपको वीडियो और फोटो का विकल्प मिलेगा. दूसरे सभी फीचर्स को आप सिर्फ स्वाइप करके एक्सेस कर पाएंगे. सफारी ब्राउजर को भी अपडेट किया गया है. इसमें आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. फेसटाइम में भी आपको हर वक्त दिखने वाले ऑप्शन्स अब नजर नहीं आएंगे.  

ये एक्सपीरियंस आपके फोन तक ही सीमित नहीं रहेगा. बल्कि आपको कारप्ले में भी ये मिलेगा. ये फीचर्स CarPlay Ultra में भी मिलेंगे, जिसकी पहली झलक पिछले महीने ही सामने आई थी.     

iOS 26

कॉल ऐप को भी अपडेट किया गया है. इसमें आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट और उनसे जुड़ी अपडेट्स टॉप पर दिखेगी. कंपनी ने प्राइवेसी को लेकर भी फीचर जोड़ा है. कॉल्स के साथ ही कंपनी ने Message को भी अपडेट किया है. आप मैसेज में आप किसी चैट का बैकग्राउंड चुन सकते हैं. ऐपल ने ग्रुप चैट में पोल का फीचर जोड़ा है, जो वॉट्सऐप और दूसरे प्लेटफॉर्म पर काफी पहले से मिल रहे हैं.

लाइव ट्रांसलेशन का फीचर मिलेगा. ये फीचर ऑन डिवाइस काम करेगा. यानी आपके मैसेज का एक्सेस आप तक ही रहेगा. आप किसी चैट में मैसेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं. ऐसा ही आपको वीडियो कॉल और फोन कॉल में भी मिलेगा. ये फीचर नॉन-आईफोन पर भी काम करेगा. ये फीचर ऐसी जगहों पर मददगार साबित होता है, जहां आपको भाषा की चुनौती रहती है.

Advertisement

कंपनी ऐपल म्यूजिक के लिए ऑटो मिक्स फीचर का ऐलान किया है, जो आपके गानों को मिक्स कर सकता है. iOS 26 में मैप्स को भी अपडेट किया जा रहा है. आपके रूटिन को ध्यान में रखते हुए मैप आपको बेहतर रूट का विकल्प खुद देगा. मैप में विजिटेड प्लेसेस का विकल्प मिलेगा, जो बताएगा कि आप कहां-कहां गए थे. ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा.

कंपनी ने Games ऐप का ऐलान कर दिया है. इस ऐप में आपको तमाम गेम्स की जानकारी एक जगह पर मिलेगी. यहां आपको उन सभी गेम्स की लिस्ट मिल जाएगी, जिन्हें आपने डाउनलोड किया होगा. आप देख पाएंगे कि आपके दोस्त कौन से गेम खेल रहे हैं. यहां पर आपको Apple Arcade की लिस्ट मिलेगी. सिंगल प्लेयर गेम्स को आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं. 

watch OS में क्या होगा खास? 

watchOS को भी कंपनी ने अपडेट किया है. इसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगा. ऐसा ही एक फीचर Workout Buddy है. ये फीचर आपके तमाम वर्कआउट डेटा के आधार पर आपको गाइड कर पाएगा. ये किसी चैटबॉट की तरह काम करेगा, जो आपके वर्कआउट शुरू होने से ही एक्टिव हो जाएगा और आपको तमाम डिटेल्स देता रहेगा. Workout Buddy इंग्लिश में काम करेगा. 

Advertisement
WatchOS 26

आप गेस्चर का इस्तेमाल वॉच के नोटिफिकेशन्स को कंट्रोल करने के लिए कर सकेंगे. इसमें आपको बैकट्रैक फीचर मिलेगा, जो कनेक्टिविटी टूटने पर आपको वापस लैटने का रास्ता दिखाएगा. 

Apple TV OS पर भी आपको Liquid Glass का विकल्प मिलेगा. बड़ी स्क्रीन पर ये फीचर ओवरऑल एक्सपीरियंस को ज्यादा खूबसूरत बनाता है. 

tvOS 26

नया macOS हुआ लॉन्च

macOS Tahoe का ऐलान कंपनी ने कर दिया है. इसमें भी आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले तमाम अपडेट्स मिलेंगे. कंपनी ने इसमें भी आपको Liquid Glass का डिजाइन दिया है. ये डिजाइन अपडेट सिर्फ टास्क बार तक सीमित नहीं है.

masOS tahoe

ये आपको ऐप्स और सेटिंग तक में देखने को मिलेगा. आप पर्सनलाइज्ड वॉलवेपर और आइकॉन कलर को भी चुन सकते हैं. इस पर आपको फोन ऐप भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप कॉल भी कर सकेंगे. 

vision OS 26 में भी आपको तमाम नए अपडेट्स मिलेंगे. इसमें विजिट का फीचर जोड़ा गया है, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. आप अपने ऐप को कहा रखते हैं, ये भी vision OS ध्यान रखेगा. 2D फोटोज को आप विजन प्रो पर 3D की तरह एक्सपीरियंस कर पाएंगे. 

iPad OS 26 में भी आपको रिडिजाइन UI मिलेगा. आपको लाइव ट्रांसलेशन से लेकर वो फीचर्स भी मिलेंगे, जो आपको iOS और मैक ओएस पर देखे हैं. इस पर मल्टीटास्किंग, फाइल्स और दूसरे फीचर दिए गए हैं. iPad पर नया विंडो फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से मल्टीटास्किंग आसान बनती है. iPad में मेन्यू बार जोड़ा गया है. ये फीचर्स उन सभी डिवाइसेस पर मिलेंगे, जो iPad OS 26 पर काम करेंगे.

ये खबर अपडेट हो रही है...

Live TV

Advertisement
Advertisement