scorecardresearch
 

WWDC 2025: Apple आज करेगा कई बड़े ऐलान, iOS 26 से गेमिंग ऐप तक लॉन्च होगा बहुत कुछ

Apple 9 जून यानी आज रात को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. यह एक एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस है और इसका नाम WWDC 2025 है. इस इवेंट के दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल iOS19 का नाम बदलकर iOS 26 कर सकती है. इसके अलावा भी कई बड़े ऐलान करने जा रही है. आइए जानते हैं.

Advertisement
X
WWDC 2025
WWDC 2025

Apple WWDC 2025 इवेंट आज से शुरू होने जा रहा है. भारतीय समयनुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे से शुरू होगा. यह कंपनी का एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस है. इस दौरान कंपनी सॉफ्टेवयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, समेत कई बड़े ऐलान कर सकती है. यहां AI को लेकर भी नए ऐलान देखने मिल सकते हैं. इस इवेंट के दौरान  iPhone 17 Air की भी झलक देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

Apple WWDC 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग को ढेरों पोर्टल पर किया जाएगा. इस लाइव स्ट्रीमिंग को Apple के ऑफिशियल पोर्टल, Apple TV और Apple के ऑफिशियल Youtube चैनल पर देखा जा सकता है. 

Apple iPhone 17 Air का टीजर 

WWDC 2025 इवेंट के दौरान कंपनी के मोस्ट अवेटेड iPhone 17 Air को भी टीज किया जा सकता है, हालांकि ये अभी अनुमान है और इसको लेकर अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

iOS 19 का बदल सकता है नाम 

WWDC 2025 के दौरान iOS के न्यू वर्जन में नया यूजर इंटरफेस देखने को मिल सकता है. ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गरमन के मुताबिक, सभी OS प्लेटफॉर्म जैसे iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS में एकदम नया इंटरफेस देखने को मिल सकता है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल iOS19 का नाम iOS26 हो सकता है. अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम भी बदलकर WatchOS 26, iOS 26 और macOS 26 हो सकते हैं. 

अलग-अलग गैजेट के लिए अलग प्रोडक्ट 

Apple के कई ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, जैसे iPhone के लिए iOS, Apple Watch के लिए watchOS और Apple TV के लिए tvOS है. इन ऑपरेटिंग सिस्टम को अलग-अलग समय पर लॉन्च किया गया और वक्त के साथ उनके अपडेट वर्जन जारी किए गए.

ऐसे में सभी OS से पीछे वाले डिजिट अलग-अलग हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अब कंपनी सभी OS के नाम के पीछे से पुराने डिजिट को रिमूव करके नई डिजिट 26 का इस्तेमाल करना चाहती है. 

गेमिंग के लिए भी आ रहा है नया ऐप 

आज रात को होने वाले इवेंट के दौरान कंपनी गेम लवर्स के लिए एक नया ऐलान कर सकती है. मार्क गरमन के मुताबिक, कंपनी न्यू क्रॉस प्लेटफॉर्म गेमिंग ऐप को लॉन्च कर सकती है, जिसको गेम सेंटर के तौर पर तैयार किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गेमिंग ऐप iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर काम करेगा. 

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

Advertisement

Apple Intelligence को लेकर भी बड़े ऐलान  

Apple WWDC 2025 के दौरान कंपनी Apple Intelligence को लेकर भी ऐलान करेगी. Siri और Apple Intelligence को लेकर नए फीचर्स का ऐलान हो सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement