साल 2025 में सबसे ज्यादा बिके ये फोन
साल खत्म होने में अब दो दिन रह गए हैं और साल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन का खुलासा हो चुका है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने बताया है कि साल 2025 के शुरुआती 11 महीने के दौरान सबसे ज्यादा किन स्मार्टफोन की भारत में सेल हुई है. (Photo: Apple)
पहले नंबर पर iPhone 16
एजेंसी के मुताबिक, भारत में iPhone 16 की सबसे ज्यादा यूनिट्स को सेल किया है. शुरुआती 11 महीने के दौरान iPhone 16 के 65लाख यूनिट्स को सिर्फ भारत में सेल किया है. (Photo: Apple)
दूसरे नंबर पर Vivo Y29 5G
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा सेल होने वाली हैंडसेट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवो का स्मार्टफोन रहा है. उस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y29 5G है. इस स्मार्टफोन के टोटल 47 लाख यूनिट्स को सेल किया है. (Photo: Vivo.com)
Vivo Y29 5G की कीमत
Vivo Y29 5G के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें 4 GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलतली है. इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. (Photo: Vivo.in)
Vivo Y29 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस हैंडसेट में 6.68 inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं. (Photo: Vivo.in)
Vivo Y29 5G की बैटरी और अन्य फीचर्स
Vivo Y29 5G में 5500mAh की बैटरी दी है और यह 44W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. इसमें साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें डुअल स्पीकर और IP64 रेटिंग मिलती है. (Photo: Vivo.in)