scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart Sale खत्म, फिर भी सस्ते मिल रहे iPhone 16, Pixel 8a और Samsung Galaxy S24

Flipkart पर मिल रहे बंपर ऑफर
  • 1/7

Flipkart पर मिल रहे बंपर ऑफर

Flipkart Sale 29 दिसंबर की रात को खत्म हो चुकी है, इसके बावजूद इस ईकॉमर्स प्लेफॉर्म पर कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन को सस्ते में सेल किया जा रहा है. (Photo: Getty)

बंपर ऑफर के साथ मिल रहे ये हैंडसेट
  • 2/7

बंपर ऑफर के साथ मिल रहे ये हैंडसेट 

फ्लिपकार्ट पर अभी भी iPhone 16, Samsung Galaxy S24 और Pixel 9a को डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकेगा. तीनों हैंडसेट पर बंपर ऑफर मिल रहा है. कुछ हैंडसेट की कीमत में 50 परसेंट तक की कटौती कर दी गई है. (Photo: Unsplash.com)

​​​​​​​iPhone 16 पर बड़ा प्राइस कट 
  • 3/7

iPhone 16 पर बड़ा प्राइस कट 

 iPhone 16 को बड़े प्राइस कट के साथ लिस्ट किया है. अब यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में लिस्ट है. इस हैंडसेट को सितंबर 2024 में 79,990 रुपये में लॉन्च किया था, जिसके बाद इस हैडंसेट की कीमत में इस साल 10 हजार रुपये की ऑफिशियल कटौती हुई थी. (Photo:Apple.com)

Advertisement
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स 
  • 4/7

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स 

iPhone 16 में 6.1 inch का Super XDR OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें Apple A18 (3 nm) चिपसेट यूज किया है, इसके साथ Apple GPU आता है. साथ ही इस हैंडसेट में लेटेस्ट iOS 26.2 का सपोर्ट मिलता है. (Photo:Apple.com)

Samsung Galaxy S24 पर बंपर ऑफर 
  • 5/7

Samsung Galaxy S24 पर बंपर ऑफर 

Samsung Galaxy S24, असल में एक फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन है. फ्लिपकार्ट पर यह हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आता है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये है, लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 80 हजार रुपये थी. बैंक ऑफर्स के साथ ये कीमत और भी कम हो जाएगी. (Photo: Samsung.com)

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स 
  • 6/7

Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy S24 में 6.2 inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. (Photo: Samsung.com)

Pixel 9a पर भी मिल रहा है बंपर ऑफर 
  • 7/7

Pixel 9a पर भी मिल रहा है बंपर ऑफर 

Google Pixel 9A हैंडसेट को भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसको 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये थी., जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया गया है. इसके साथ 7 साल तक एंड्रॉयड का अपडेट मिलेगा. इसमें 6.3-Inch Actua डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है.(Photo: Google)

Advertisement
Advertisement