scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

नए साल पर Samsung देगा झटका, Galaxy S26 सीरीज होगी महंगी

Samsung Galaxy S26 Series
  • 1/7

Samsung Galaxy S26 सीरीज अगले साल लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज को लेकर बज्ज बनना शुरू हो गया है. हालांकि, आपको इस सीरीज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी Galaxy S26 सीरीज को पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च करेगी. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy S26 Series
  • 2/7

पिछले कुछ सालों में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमतों में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं किया है. इस साल कंपनी तीन स्मार्टफोन Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra को इस लाइनअप में लॉन्च कर सकती है. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy S26 Series
  • 3/7

रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन सीरीज फरवरी में लॉन्च हो सकती है. कीमतों में इजाफा की वजह कंपोनेंट्स की बढ़ते दाम को माना जा रहा है. ध्यान रखें कि Galaxy S25 सीरीज को कंपनी ने जनवरी 2025 में लॉन्च किया था. (Photo: ITG)

Advertisement
Samsung Galaxy S26 Series
  • 4/7

कोरियन पब्लिकेशन The Bell के मुताबिक कंपनी का मोबाइल एक्सपीरियंस डिवीजन फोन की कीमत को कम रखने को लेकर जूझ रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी फोन्स की कीमत कंपोनेंट्स के बढ़े दाम की वजह से प्रभावित हो रही है. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy S26 Series
  • 5/7

इससे संकेत मिल रहा है कि Samsung Galaxy S26 सीरीज बढ़ी हुई कीमत पर लॉन्च हो सकती है. Samsung Galaxy S25 को कंपनी ने 80,999 रुपये में लॉन्च किया था. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy S26 Series
  • 6/7

वहीं फोन का हायर वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ 92,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. वहीं प्लस वेरिंट को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy S26 Series
  • 7/7

Galaxy S25 Ultra को कंपनी ने 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था. ये कोई पहला मौका नहीं है जब Samsung Galaxy S26 सीरीज को लेकर प्राइस हाइक की रिपोर्ट आई है. पहले भी कई रिपोर्ट्स में इसका दावा किया जा चुका है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement