scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ये हैं सस्ते डैशकैम, 2 हजार रुपये से भी कम है कीमत, फेक एक्सीडेंट से रहेंगे दूर

Best Dashcam Under Rs 2000
  • 1/7

बड़े काम है डैशकैम

कार में बहुत से लोग डैशकैम का यूज कर रहे हैं, जो ड्राइविंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. साथ ही झूठे एक्सिडेंट के आरोपों से लोगों को बचाता है. (Photo: Unsplash.com)

Dash cam Featurs
  • 2/7

डैश कैम लगाने क्या फायदे हैं? 

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेर सारे डैशकैम मौजूद हैं, जो वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देते हैं. इनको कार में इंस्टॉल करना भी सिंपल है. (Photo: ITG)

 

Best Dashcam under Rs 2000
  • 3/7

2 हजार रुपये से भी सस्ते हैं डैशकैम

मार्केट में 2 हजार रुपये से कम कीमत में ढेर सारे डैशकैम के ऑप्शन मौजूद हैं. ईयर एंड सेल के दौरान ऑफर्स और डील्स भी मिल रही हैं. इन डैश कैम के अंदर मेमोरी कार्ड को इंस्टॉल करना जरूरी होता है. (Photo:  Unsplash.com) 

Advertisement
AGARO dash camera for car 
  • 4/7

AGARO का डैशकैम

ऐमेजॉन इंडिया पर AGARO Alpha नाम का डैशकैम मौजूद है, जिसकी कीमत 1848 रुपये है. इसमें 3MP का डैशकैम मौजूद हैं, जो 140 डिग्री फील्ड व्यू के साथ आता है. इसमें फुल एचडी रिकॉर्डिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग होती है. (Photo: Amazon.in)

cheapest Dash cam for car  
  • 5/7

ये भी है सस्ता डैश कैम

Autofy का भी डैशकैम मौजूद है, जिसकी कीमत Amazon.in पर 1970 रुपये है. इसमें 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें नाइट विजन सेंसर भी है. इसको फोन से कनेक्ट किया जा सकेगा.  (Photo: Amazon.in)

CP PLUS dashcam
  • 6/7

CP PLUS का डैशकैम

CP PLUS CarKam Amazon India पर लिस्टेड है. इसमें इसमें एचडी रिकॉर्डिंग, वाइड एंगल व्यू और बहुत से फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 2199 रुपये है और बैंक ऑफर्स के साथ इसको 2 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.(Photo: Amazon.in)

budget dashcam online 
  • 7/7

ऐप सपोर्ट के साथ आता है

Crossbeats का भी डैशकैम मौजूद है. 1999 रुपये में Crossbeats RoadEye Neo 2025 डैशकैम आता है, जिसमें 2MP का का कैमरा दिया है. यह वाईफाई और ऐप सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 170 डिग्री फील्ड व्यू कैप्चर का सपोर्ट मिलता है. इसमें नाइट विजन का भी सपोर्ट दिया है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement