scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme Narzo 50A, Narzo 50i भारत में हुए लॉन्च, कीमत 7,499 रुपये से शुरू

Realme Narzo 50A
  • 1/6

Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनके साथ ही देश में Realme Band 2 और Smart TV Neo 32-इंच को भी लॉन्च किया गया. नए फोन्स में से Narzo 50A ज्यादा प्रीमियम मॉडल है. इसमें 6,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme Narzo 50A
  • 2/6

Realme Narzo 50A के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है. इसे ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, Realme Narzo 50i की कीमत 2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8,499 रुपये रखी गई है.

Realme Narzo 50A
  • 3/6

Narzo 50i को मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. दोनों ही फोन्स की बिक्री 7 अक्टूबर 12AM (मिडनाइट) से की जाएगी. ग्राहक इन्हें रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे मेनलाइन रिटेल चैनल्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement
Realme Narzo 50i
  • 4/6

Realme Narzo 50A के स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी का ये नया फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन 4GB रैम और ARM Mali-G52 GPU के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme Narzo 50i
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme Narzo 50i
  • 6/6

Realme Narzo 50i के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम के साथ Unisoc 9863 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का कैमरा मौजूद है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI गो एडिशन पर चलता है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है.

Advertisement
Advertisement