scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

गूगल ने किया खेल, अब iPhone से किसी भी फोन पर सेंड होंगी फोटोज

Android Quick Share
  • 1/7

Google ने एक बड़ी समस्या का हल खोज लिया है, जिसका लोगों को सालों से इंतजार था. अब एंड्रॉयड और iPhone के बीच फाइल शेयर की जा सकेंगी. अब तक ऐपल के AirDrop और गूगल के Quick Share के बीच क्रॉस प्लेटफॉर्म शेयर का फीचर नहीं मिलता था. (Photo: Google)

Android Quick Share
  • 2/7

इस समस्या को गूगल ने हल कर लिया है. यानी आप Quick Share का इस्तेमाल करके AirDrop कर सकेंगे. आसान भाषा में कहें, तो आप Quick Share का इस्तेमाल करके iPhone और iPad पर फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल्स को शेयर कर पाएंगे. (Photo: Google)

Android Quick Share
  • 3/7

पहले ये सुविधा नहीं मिलती थी, जिसकी वजह से लोगों को थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता था. अब ऐसा नहीं होगा. गूगल ने इस फीचर को शुरुआत में सिर्फ Pixel 10 सीरीज के फोन्स के लिए जारी किया है. जल्द ही ये फीचर दूसरे फोन्स पर भी मिलेगा. (Photo: Google)

Advertisement
Android Quick Share
  • 4/7

कंपनी यूजर्स का फीडबैक हासिल करने बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए लाइव करना चाहती है. इस प्लेटफॉर्म को तैयार करने में सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा गया है. ऐपल सिक्योरिटी और प्राइवेसी का हवाला देते हुए ही क्रॉस प्लेटफॉर्म शेयरिंग का फीचर नहीं देता है. (Photo: ITG)

Android Quick Share
  • 5/7

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको फिलहाल AirDrop के Everyone for 10 minutes विकल्प का इस्तेमाल करना होगा. ये कनेक्शन डायरेक्ट और पीयर-टू-पीयर होगा. इसका मतलब है कि डेटा कभी भी सर्वर के जरिए शेयर नहीं होगा. (Photo: ITG)

Android Quick Share
  • 6/7

इसकी वजह से आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और शेयर किया हुआ कंटेंट कभी भी लॉग्ड नहीं होगा. यूजर को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे डिवाइस नेम को कन्फर्म करना होगा. शेयरिंग की प्रक्रिया वैसे ही काम करेगी, जैसे ये एंड्रॉयड से एंड्रॉयड पर काम करती है. (Photo: Google)

Android Quick Share
  • 7/7

गूगल एंड्रॉयड और iOS के बीच क्रॉस प्लेटफॉर्म शेयरिंग को एक शुरुआत मान रहा है. कंपनी का कहना है कि भविष्य में ऐपल के साथ मिलकर वे Contacts Only मोड भी लाना चाहते हैं. इस फीचर के जरिए गूगल ने एक बड़ी समस्या को हल कर दिया है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement