scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

64MP कैमरा वाले Realme 6 पर बंपर डील, 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं

Realme 6 deal
  • 1/8

फेस्टिव सीज़न सेल इन दिनों लगभग हर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चल रही है. Flipkart की सेल में Realme 6 को आप कम क़ीमत पर ख़रीद सकते हैं. ये फ़ोन इस क़ीमत पर आपके लिए वैल्यू फ़ॉर मनी डील होगा.

Realme 6 discount
  • 2/8

Realme 6 को आप 9,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. Flipkart Big Diwali सेल के तहत यहां कंपनी ने Realme 6 पर कई ऑफर्स का ऐलान किया है. इसी में ये भी लिखा है कि आप Realme 6 को 9999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme 6 offer
  • 3/8

Flipkart की इस सेल में इस फ़ोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए आपके पास Axis बैंक का कार्ड होना चाहिए. ये 6GB रैम मॉडल के लिए है.

Advertisement
Realme 6 flipkart sale
  • 4/8

ग़ौरतलब है कि ये फ़ोन 14,999 रुपये में बेचा जा रहा था. हालाँकि इसे कंपनी ने 12,999 में लॉन्च किया था, लेकिन जीएसटी के बाद ये बढ़ कर 14,999 रुपये हो चुका था. ये कीमत Realme 6 के बेस वेरिएंट के लिए है.

Realme 6 cashback
  • 5/8

Realme 6 के बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस फ़ोन की ख़ासियत ये है कि इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं और प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है.

Realme 6 64 mp camera
  • 6/8

Realme 6 में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें 90Hz रिफ़्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फ़ोन में MediaTek G90T प्रोसेसर दिया गया है और ये प्रोसेसर गेमिंग के लिए भी ठीक ठाक है.

Realme 6 best deal
  • 7/8

Realme 6 में मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. ओवरऑल इस फ़ोन से अच्छी फोटॉग्रफी की जा सकती है. इस फ़ोन में टोटल चार रियर कैमरे दिए गए हैं. दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं जबकि चौथा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.

Realme 6 diwali offer
  • 8/8

Realme 6 की बैटरी 4,300mAh की है और इसके साथ 30W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. फ़ोन के साथ बॉक्स में फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है. इस फ़ोन में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम UI है.

Advertisement
Advertisement