scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Vivo X100 Pro 5G हुआ सस्ता, 33 हजार रुपये की होगी बचत

VIVO X100 Pro हुआ सस्ता 
  • 1/7

VIVO X100 Pro हुआ सस्ता 

VIVO X100 Pro 5G, एक फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन है, जिसको कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया गया है. इसकी कीमत में भारी कटौती की गई है. (Photo: Vivo)

इतने हजार रुपये में लिस्टेड 
  • 2/7

इतने हजार रुपये में लिस्टेड 

VIVO X100 Pro 5G को Amazon India पर 59,999 रुपये में लिस्टेड है. साथ ही यहां पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. इस फोन को बीते साल 89,999 रुपये में लॉन्च किया था.(Photo: Vivo)

बैंक ऑफर्स पर सेविंग 
  • 3/7

बैंक ऑफर्स पर सेविंग 

VIVO X100 Pro 5G को खरीदने में अगर  Federal Bank Credit Card  का यूज करते हैं तो 3 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकेंगे. इसके बाद कीमत 59,999 से घटकर 57,999 रुपये हो जाएगी.(Photo: Vivo)

Advertisement
VIVO X100 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 
  • 4/7

VIVO X100 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

VIVO X100 Pro 5G में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है.(Photo: Vivo)
 

Vivo X100 Pro का डिस्प्ले 
  • 5/7

Vivo X100 Pro का डिस्प्ले 

Vivo X100 Pro में 6.78 inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह एक कर्व्ड पैनल दिया गया है. इसमें 5400mAh की बैटरी दी गई है. (Photo: Vivo)

Vivo X100 Pro का कैमरा सेटअप 
  • 6/7

Vivo X100 Pro का कैमरा सेटअप 

VIVO X100 Pro 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP + 50MP + 50MP सेंसर मिलते हैं. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है. (Photo: Vivo)

Vivo X200 Pro 5G भी अवेलेबल
  • 7/7

Vivo X200 Pro 5G भी अवेलेबल

Vivo X200 Pro 5G भी मार्केट भी अवेलेबल है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 94,999 रुपये है. इसमें 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. (Photo: Vivo)

Advertisement
Advertisement