scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Google लाया गजब का ऑफर, 3333 रुपये में मिलेगा Pixel फोन, जानिए डिटेल्स

Google Pixel upgrade program
  • 1/7

Google ने भारत में अपना पिक्सल अपग्रेड प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. ये नया ओनरशिप प्रोग्राम है, जिसका फायदा उठाकर कंज्यूमर्स लेटेस्ट Pixel फोन्स को खरीद सकते हैं. इस ऑफर का फायदा Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर मिलेगा. इसके तहत यूजर्स को Pixel फोन्स मंथली इंस्टॉलमेंट पर मिलेंगे. (Photo: Google)

Google Pixel upgrade program
  • 2/7

इस प्रोग्राम की शुरुआत 3,333 रुपये की मंथली EMI से होती है. आपको कम से कम 9 EMI देनी होगी. इसके बाद ही आप ऑफर को इस्तेमाल कर पाएंगे. ये EMI अलग-अलग फोन्स के लिए अलग-अलग होगी. कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है. (Photo: Google)

Google Pixel upgrade program
  • 3/7

इसके तहत यूजर्स को नए Pixel फोन्स पर अपग्रेड का भी विकल्प मिलेगा. यानी आप अपने मौजूदा Pixel फोन्स को एक एश्योर्ड बायबैक पर बेच पाएंगे. कंपनी का कहना है कि पिक्सल अपग्रेड प्रोग्राम की वजह से यूजर्स को लेटेस्ट Pixel फोन्स मिलेंगे. (Photo: Google)

Advertisement
Google Pixel upgrade program
  • 4/7

इसके लिए कंज्यूमर्स को बड़ी पेमेंट नहीं करनी होगी. कंपनी ने इस पर एक ब्लॉगपोस्ट जारी किया है. इस ऑफर के तहत आप Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL या Pixel 10 Pro Fold में से कोई फोन चुन सकते हैं. (Photo: Google)

Google Pixel upgrade program
  • 5/7

इसके बाद आपको नजदीकी रिटेल पर्टनर स्टोर पर जाना होगा, जहां से आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं. आप फोन को 24 महीनों के नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको पिक्सल अपग्रेड प्रोग्राम के लिए इनरोल करना होगा. (Photo: Google)

Google Pixel upgrade program
  • 6/7

इस प्रोग्राम में इनरोल होने के लिए कंज्यूमर्स के पास फोन खरीदने के बाद 30 दिनों का वक्त होगा. इस बार इनरोल होने के बाद कस्टमर्स के पास एलिजिबल Pixel डिवाइस पर अपग्रेड करने का ऑप्शन होगा. (Photo: ITG)

Google Pixel upgrade program
  • 7/7

हालांकि, इसके लिए कंज्यूमर्स को कम से कम 9 EMI देनी होगी. अगर कंज्यूमर्स अपग्रेड ऑप्शन को इस्तेमाल करता है, तो उसके अकाउंट को Cashify कंज्यूमर्स को बची हुई EMI के पैसे देगा. (Photo: Google)

Advertisement
Advertisement