Lava X3 (2022) को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया है. Lava X3 की सेल ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जा रही है. कंपनी का ये एंट्री-लेवल स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 4,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
Lava X3 (2022) की कीमत और ऑफर
Lava X3 (2022) की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए रखी गई है. इस फोन को Blue, Charcoal Black और Luster Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
जैसा की ऊपर बताया गया है कि इस फोन को Amazon से आज से खरीदा जा सकता है. इसको 20 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवाया गया था. कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट AU Small Finance Bank क्रेडिट कार्ड्स के साथ दे रही है. इसके अलावा कंपनी नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है.
Lava X3 (2022) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Lava X3 में 6.53-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. ये HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी टॉप पर दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया.
इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक VGA सेकेंडरी लेंस LED फ्लैश के साथ दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है.
Lava X3 में 3GB का रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसको microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. सॉफ्टवेयर की बात करें को इसमें Android 12 Go Edition ऑउट ऑफ द बॉक्स एडिशन दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth, WiFi और GPS का सपोर्ट दिया गया है.