
Vivo ने हाल में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कंपनी की प्रीमियम मिड रेंज सीरीज Vivo V50 का हिस्सा है. हम बात कर रहे हैं Vivo V50e की है, जो स्लीक डिजाइन के साथ आता है. फोन के डिजाइन में ज्यादा कुछ नया नहीं है, आप इसे पहले भी कई बार देख चुके हैं. इसमें ठीक-ठाक फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने इस हैंडसेट को 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. फोन पतला है, जो IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5600mAh की बैटरी मिलती है. हम इस फोन को पिछले कई दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं ये फोन किन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट मैच हो सकता है.
डिस्प्ले- 6.77-inch AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर- Mediatek Dimensity 7300
एंड्रॉयड- Android 15 बेस्ड OS
कैमरा- 50MP + 8MP रियर, 50MP फ्रंट
बैटरी- 5600mAh
Vivo V50e में डिजाइन में मामले में कुछ नया नहीं है. इसका डिजाइन Vivo V50 सीरीज वाला है. बल्कि iQOO और Vivo के कुछ बजट फोन्स में इससे मिलता जुलता डिजाइन मिल जाता है. हां, हैंडसेट का वेट बैलेंस बहुत अच्छा है, जिसकी वजह से ये लाइटवेट लगता है. वैसे इसका वजन कम भी है.
हैंडसेट लगभग 186 ग्राम का है. फोन की मोटाई भी 7.6mm है, जो मार्केट में मिलने वाले बहुत से फोन्स से काफी कम है. कुल मिलाकर फोन का डिजाइन अट्रैक्टिव है. स्मार्टफोन कर्व्ड साइड्स के साथ आता है, जिससे इसे होल्ड कराना आसान बन जाता है.
Vivo V50e में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. पीक ब्राइटनेस मार्केट में मौजूद कंपटीशन से कम है, लेकिन फोन इनडोर और आउटडोर दोनों ही कंडीशन काफी ब्राइट नजर आता है. फोन मामूली बेजल्स के साथ आता है. स्क्रीन वाइब्रेंट कलर और शार्प विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता है. हैंडसेट में HDR 10+ सपोर्ट और Widevine L1 सर्टिफिकेशन भी मिलता है.
Vivo V50e में 50MP के मेन लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फ्रंट कैमरा शानदार है, जो लो लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में बेहतरीन काम करता है. इससे अच्छी फोटोज क्लिक होती हैं, जो किसी भी वीवो फोन का सेलिंग पॉइंट होता है.
वहीं रियर कैमरा नैचुरल लाइटिंग में तो अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन लो लाइट में फोटोज की क्वालिटी थोड़ी गिर जाती है. नाइट मोड में कैमरा परफॉर्मेंस वैसी नहीं है, जैसी एक Vivo फोन की होती है. वहीं अल्ट्रा वाइड एंगल भी कमजोर लगता है. कुल मिलाकर स्मार्टफोन डे-लाइट में अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन लो लाइट में क्वालिटी कॉम्प्रोमाइज हो जाती है.
वीवो ने इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है. इसमें 8GB RAM और 128GB/ 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. स्टोरेज को एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है. 256GB वेरिएंट के लिए आपको 2000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. स्मार्टफोन आसानी से रोजमर्रा के काम करता है. इसमें कोई लैग नजर नहीं आता है.
हालांकि, एक पॉरफॉर्मेंस फोकस्डं यूजर के लिए मार्केट में इससे बेहतर दूसरे ऑप्शन है. अगर आप सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, वेब ब्राउजिंग और दूसरे डेली टास्क के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं गेमर्स के लिए ये फोन नहीं बना है, उन्हें मार्केट में दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे. हां, इस पर कैजुअल गेमिंग की जा सकती है.
Vivo V50e में आपको कुछ ब्लोटवेयर भी मिलते हैं. हालांकि, इनकी संख्या अब कम हुई है. इसमें कुछ AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो काम के साबित हो सकते हैं. इसमें ऑब्जेक्ट रिमूवर, ट्रांसलेशन, सर्किल टू सर्च, ट्रांसक्रिप्शन और इमेज एक्सपैंडर जैसे AI फीचर्स मिलते हैं.
फोन में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में वायर्ड चार्जिंग मिलती है. सिंगल चार्ज में फोन आसानी से पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, बैटरी लाइफ आपके फोन यूज के तरीके पर भी निर्भर करती है. स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का वक्त लगता है.
कुल मिलाकर Vivo V50e मिक्स्ड एक्सपीरियंस के साथ आता है. यानी इसमें आपको स्टाइलिश लुक, बड़ी बैटरी और बेहतरीन फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं डिस्प्ले, प्रोसेसर और रियर कैमरा थोड़ा कमजोर नजर आता है. फोन की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है. अगर आपको ये फोन 25 हजार रुपये के बजट में डिस्काउंट के बाद मिल जाता है, तो अच्छा ऑप्शन है. ये स्मार्टफोन ऐसे यूजर्स के लिए है, जिन्हें रोजमर्रा के काम के लिए बेहतरीन डिजाइन वाला अच्छा फोन चाहिए.
आज तक रेटिंग- 8/10